गोंदिया की प्रणाली चौरे ने गोवा के मॉडलिंग फैशन शूट अवार्ड कार्यक्रम में जीता सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट का खिताब…

895 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया :- “द ग्लैमरस स्टूडियो” द्वारा गोवा में आयोजित मॉडलिंग फैशन शूट अवार्ड कार्यक्रम में गोंदिया की सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट, एंजेल ब्यूटी पार्लर & अकैडमी की संचालिका प्रणाली चौरे इन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेकअप आर्टिस्ट कैटेगरी का खिताब हासील कर गोंदिया जिले का नाम रोशन किया। हाल ही गोवा में आयोजित इस अवार्ड कार्यक्रम में देश के नामचीन मॉडल ड्रेस डिज़ाइनर तथा मेकअप आर्टिस्टों ने भाग लिया।

मिस्टर एंड मिस्ट्रेस 2022 के नाम से आयोजित इस शो का ग्रैंड फिनाले गोवा के कालांगुते बीच रिसोर्ट में हुआ। द ग्लैमरस स्टूडियो के दीपक सिंग तथा जिया सूर्यवंशी ने इसका कुशल संचालन किया। शो को जजमेंट करने के लिये मुम्बई बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक्टर प्रिंस नरूला, एमटीवी रोडीज फेम आदिती राजपूत, आरुषि हांडा, कशिश ठाकुर, उर्वशी शेट्टी, रिया किशनचंदानी, योमेश कौल, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर प्रशांत मालवीय शामिल थे।

गोवा के कालांगुते बीच रिसोर्ट में ग्लैमर स्टूडियो द्वारा पुरस्कार समारोह के साथ चार दिवसीय मॉडलिंग फैशन शूट का आयोजन किया गया। इस शो में देश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी, मेकअप आर्टिस्ट और फैशन डिज़ाइनरो ने भाग लिया।

इस समारोह में गोंदिया से प्रतिनिधित्व करते हुए मेकअप आर्टिस्ट प्रणाली चौरे इन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट का खिताब हासिल किया। अवार्ड शो में रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया था जिसमे देश की टॉप मॉडल्स ने हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।

आये हुए सेलिब्रिटी मेहमान मेकअप आर्टिस्टो की प्रतिभा से प्रभावित हुए। मेकअप आर्टिस्टो के लिए इस तरह का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। जिसमे विभिन्न जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेते है। प्रणाली ने इस समारोह के पूर्व लखनऊ में आयोजित ग्लैमर क्षेत्र का सम्मानचिन्ह हासिल किया था।

Related posts