270 Views
प्रतिनिधि। 14 मार्च
तिरोडा। क्षेत्र के नागरिकों को आपात स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं का त्वरित लाभ प्राप्त हो इस हेतु 24 घँटे सेवा देने वाली एम्बुलेंस एवं सस्ती दरों पर दवाइयों की उपलब्धता को लेकर मेडिल मेडिकल सप्लाईज प्रा.लि. पुरुस्कृत शिव जेनेरिक केंद्र का उद्घाटन आज पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ।
ये उद्घाटन कार्यक्रम बस स्टैंड चौक, कड़व कॉम्प्लेक्स बिरसी तहसील तिरोडा में रखा गया था। इस अवसर पर पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रेम रहांगडाले, योगेंद्र टी.कटरे, राजू एन. जैन, दिलीप धाबले, आशु पटले , टीनू टेंभरे, सतीश इलमे, सारंग इंगोले, प्रेमलाल हिंगे, मालतीबाई हिंगे, नितेश हिंगे, आनंदकुमार हिंगे, अनुराधा हिंगे सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।