4,211 Views
इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया के हस्ते होंगा शुभारंभ..गोंदिया के नागरिकों की मांग, बिरसी एयरपोर्ट से हो शुभारंभ..
प्रतिनिधि। 26 फरवरी
गोंदिया। पिछले एक दशक से सर्व सुविधा से परिपूर्ण एवं बड़े रनवे व ट्राफिक कंट्रोलर वाले गोंदिया/बिरसी के एयरपोर्ट की अब तस्वीर बदलने वाली है। यहां काफी मशक्कत के बाद अब 13 मार्च से उड़ान भरने को तैयार है।
बता दे कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री रहे राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया जिले के गोंदिया तहसील स्थित बिरसी की ब्रिटिश कालीन हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने के उद्देश्य से यहां आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण कराया वहीं विमान प्रशिक्षित पायलट ट्रेनिंग अकेडमी की शुरुआत करायी।
अब नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार द्वारा उसकी 2016 से शुरू की गई योजना रीजनल कनेक्टिविटी स्किम (RCS) “उड़ान- उड़े देश का आम नागरिक” के तहत देशभर में 65 एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू की गई है, जिसमे गोंदिया का भी समावेश किया गया।
भाजपा के गोंदिया-भंडारा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनील मेंढे गोंदिया से कमर्सियल उड़ान शुरू करने निरन्तर प्रयासरत रहे। केंद्रीय नागरी विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की, लोकसभा में सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाया और आखिरकार सफलता हाथ लगी।
सांसद सुनील मेंढे ने आज 26 फरवरी 2022 को बिरसी एयरपोर्ट में प्रेसवार्ता कर गोंदिया से अधिकृत शुरू होने जा रही फ्लाइट की जानकारी दी। 13 मार्च को इंदौर से गोंदिया एवं गोंदिया से हैदराबाद की नागरिक विमान उड़ान शुरू होने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की योजना उड़ान के तहत 13 मार्च से इंदौर से पहली उड़ान उड़ने जा रही हैं। इसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुभारंभ करेंगे।
फ्लाई बिग, बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ये उड़ान की जिम्मेदारी दी गई है। फ्लाई बिग के सीएमडी एवं चेयरमैन संजय मंडवीय, ऑपरेशनल हेड रतन अंभोरे एवं बिरसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के एपीडी के वी बैजू ने प्रेस को बताया कि इंदौर से गोंदिया एवं गोंदिया से हैदराबाद का किराया उड़ान योजना के तहत सिर्फ 1999 रुपये रखा गया है। विमान में 72 यात्रियों की क्षमता होगी तथा इंदौर से गोंदिया की दूरी सिर्फ 1 घन्टा 15 मिनट की होगी वही गोंदिया से हैदराबाद की दूरी डेढ़ घँटे की।
1 मार्च से ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बुकिंग शुरू की जा रही है। इस रूट पर विमान सेवा शुरू होने के बाद आगे पुणे, मुंबई, गोवा के लिये भी गोंदिया से सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि गोंदिया से पैसेंजर हैदराबाद होते हुए करनूल व चैन्नई का सफर भी तय कर सकते है।
इंदौर से फ्लाइट सेवा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा किये जाने व गोंदिया को मायूस करने पर नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही हैं। सांसद मेंढे ने कहा, हम सतत प्रयास कर रहे है कि विमान सेवा का शुभारंभ गोंदिया से हो। हम लगातार विमान मंत्री श्री सिंधिया से संपर्क कर कोशिश कर रहे है।
उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल ने 13 मार्च से गोंदिया से नागरिक विमान सेवा शुरू होने पर केंद्र सरकार का आभार माना और खुशी जाहिर की।
इस प्रेसवार्ता के दौरान एडवाइजरी समिति, बिरसी एयरपोर्ट के गजेंद्र फुंडे प्रमुखता से उपस्थित रहे।