खमारी (तिरोडा) में सांसद प्रफुल पटेल ने दी विधायक रहांगडाले के परिवार को सांत्वना भेंट..

595 Views

 

प्रतिनिधि। 26 फरवरी

गोंदिया। आज ग्राम खमारी ता. तिरोडा में सांसद श्री प्रफुल पटेल ने तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विजय रहांगडाले के निवास स्थान पर सांत्वना भेट दि।

गौरतलब है कि श्री रहांगडाले के पुत्र अविष्कार रहांगडाले कि कूछ दिन पूर्व सडक दुर्घटना में दुःखद निधन हुआ था।श्री पटेल ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रध्दांजली दि व परिवार को सांत्वना दी।

सांसद श्री पटेल के साथ सर्वश्री पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, गंगाधर परशुरामकर, डॉ अविनाश जैस्वाल सहीत परिवार के सदस्य व अन्य उपस्थित थे।

 

Related posts