गोंदिया: ZP में कांग्रेस के गटनेता बनें “संदीप भाटिया” मिनी मंत्रालय में सरकार बनाने चल रही जद्दोजहद

1,535 Views
गोंदिया। 17 फरवरी
गोंदिया जिला परिषद के चुनाव में दूसरे बड़े दल के रूप में उभरकर आयी कांग्रेस ने आज जिला परिषद में कांग्रेस गटनेता हेतु जिलाधिकारी गोंदिया को शपथ पत्र प्रस्तुत किया।
विधायक सहसराम कोरोटे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड़, प्रदेश सचिव अमर वरहाड़े, अशोक(गप्पू) गुप्ता, पुरूषोत्तम कटरे, श्री बनोटे, राजू काळे, योगेश अग्रवाल, पप्पू पटले, एकनाथ हत्तीमारे, श्री दुबे सहित अनेक पदाधिकारी व जिप सदस्य उपस्थित रहे।
सभी की मौजूदगी में जिलाधिकारी गोंदिया को शपथ पत्र प्रस्तुत कर जिला परिषद में कांग्रेस का गटनेता देवरी तहसील के भर्रेगाँव जिप क्षेत्र से निर्वाचित संदीप भाटिया को बनाया गया।

गोंदिया-भंडारा में सत्ता के समीकरण को लेकर चर्चा का दौर…

विशेष है कि गोंदिया जिला परिषद की 53 सीटों में भाजपा के पास 26, कांग्रेस के पास 13, एनसीपी 8, चाबी 4 एवं निर्दलीय 2 सीट है। भाजपा के पास बहुमत से 1 आंकड़ा कम है, पर सत्ता का समीकरण गड़बड़ाने के चलते कांग्रेस सत्ता हासिल करने कई दिनों से प्रयासरत हैं। एनसीपी लीडरों से बातचीत नही बन पाने से मामला अधर में लटका हुआ है। उधर नगर पंचायतों में एनसीपी और भाजपा की जोड़ी बन जाने से पूरे राज्य में महाविकास आघाड़ी को अलग ही नजर से देखा जा रहा है। कहा जा रहा है गोंदिया और भंडारा जिला परिषद को लेकर मुंबई में बातचीत का दौर शुरू है।

Related posts