सांसद पटेल के प्रयत्नों से गोंदिया मोक्षधाम में जल्द आएगी आधुनिक विद्युत/गैस शवदाहिनी मशीन, मंजूर हुई 1 करोड़ की निधि..

1,440 Views

 

प्रतिनिधि। 11 फरवरी
गोंदिया। बढ़ती जनसँख्या के हिसाब से गोंदिया का श्मशान घाट (मोक्षधाम) वैसे तो अंत्यविधि क्रिया हेतु सुलभ व व्यवस्थित है परंतु कोविड जैसे संकट के दौर में गोंदिया वासियों ने असुविधाओं को भी झेला है। मोक्षधाम में अंत्यविधि क्रिया के लिए आधुनिक विद्युत व गैस शवदाहिनी मशीन की मांग गोंदिया शहरवासियों की ओर से की गई थी। मोक्षधाम में शवदाहिनी मशीन की आवश्यकता को देख ये मामला पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने सांसद प्रफुल पटेल के संज्ञान में लाया था।

सांसद प्रफुल पटेल ने इस व्यवस्था हेतु मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर 24 जुलाई 2021 को राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री व जिले के पालकमंत्री नवाब मालिक को पत्र लिखकर गोंदिया मोक्षधाम में आवश्यकता अनुसार अंत्यविधि हेतु शवदाहिनी आधुनिक मशीन की खरीदी हेतु जिला नियोजन समिति से 1 करोड़ रुपयों की निधि की मांग की थी।

इस मामले पर पालकमंत्री श्री नवाब मालिक ने सांसद प्रफुल पटेल के पत्र पर सकारात्मक भूमिका लेते हुए जिला नियोजन समिति के माध्यम से प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए करीब 1 करोड़ की निधि को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की।

अंत्यविधि क्रिया हेतु आधुनिक शवदाहिनी विद्युत/गैस मशीन की निधि महाराष्ट्र शासन के नगर विकास अंतर्गत नगरोत्थान महाअभियान योजना के तहत की गई है। जिला नियोजन समिति के माध्यम से जिलाधिकारी ने 4 फरवरी 2022 को नियमों व शर्तों के अधीन शासन के 75 प्रतिशत हिस्से अनुसार नप प्रशासन को 77 लाख 49 हजार 833 रुपये की निधि वितरित कर दी है।

सांसद प्रफुल पटेल द्वारा किये गए इन प्रयत्नों से अब जल्द ही शहर के मोक्षधाम में 1 करोड़ रुपयों की लागत की आधुनिक शवदाहिनी विद्युत-गैस मशीन की व्यवस्था होंगी, जो संकट व अव्यवस्था के दौरान कारगर सिद्ध होगी।

Related posts