गोंदिया: कार की भीषण टक्कर, 3 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत.. कृउबास तिरोडा सभापति रहांगडाले थे कार में सवार

2,197 Views

 

प्रतिनिधि। 06 फरवरी

गोंदिया: गोंदिया जिले की तिरोड़ा तहसील के सर्रा गांव के समीप कोडेबर्रा में एक मोटर साइकिल को कार ने पीछे से टक्कर मार दिए जाने से दो लोगों की जगह पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना 6 फरवरी दोपहर की है. चार पहिया वाहन तिरोड़ा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति चिंतामन रहांगडाले का बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार, मंगेझरी निवासी हिरदेसिंह आसाराम टेकाम (70), कोडेबर्रा निवासी संपत ठुररी आहाके (65) एवं प्रताप संपत आहाके (34) दुपहिया क्रमांक एमएच35/एएल-4729 से 6 फरवरी की दोपहर तिरोड़ा की ओर जा रहे थे. इस दौरान तिरोडा-साकोली मार्ग पर सर्रा गांव के समीप कोडेबर्रा में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति चिंतामन रहांगडाले की कार क्र.एमएच35/एएन-2121 ने दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सड़क से उतरकर पलटी हो गई.  दुपहिया सवार हिरदेसिंह टेकाम एवं संपत आहाके की जगह पर मौत हो गई.गंभीर रूप से घायल प्रताप आहाके को तिरोड़ा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी भी मृत्यु हो गई.

बताया जाता है कि सभापति रहांगडाले अपने बेटे के विवाह की तारीख तय कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने दुपहिया को पीछे से टक्कर मार दी.  इस दुर्घटना में रहांगडाले भी घायल हुए हैं. उन्हें गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related posts