गोंदिया जिले में भाजपा की शानदार जीत पर प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने किया विधायक डॉ. फुके का सत्कार..

622 Views

 

गोंदिया।
हाल ही में जिले में हुए जिला परिषद एवं नगर पंचायतों के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सफलता प्राप्त करने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील ने गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के सदस्य एवं इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर डॉ. परिणय फुके का अभिनंदन करते हुए उनका सत्कार किया।

विधायक श्री फुके का ये सत्कार आमगांव में 4 फरवरी को आयोजित स्व. लक्ष्मणराव मानकर की जयंती समारोह में किया गया।

इस अवसर पर चंद्रशेखर बावनकुले, जिला भाजपा अध्यक्ष केशवराव मानकर, श्रीकांत भारतीय, भाजपा के संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, भजनदास वैद्य, हेमंत पटले, भैरसिंह नागपुरे, संजय पुराम सहित पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts