भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचारार्थ, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. परिणय फुके कल गोंदिया जिले के दौरे पर..

401 Views

 

प्रतिनिधि। 11 जनवरी
गोंदिया। गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके आगामी 18 जनवरी को संपन्न होने जा रहे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्राचारार्थ कल बुधवार 12 जनवरी को गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। वे कल आमगांव एवं सालेकसा तहसील में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी बैठकों को संबोधित करेंगे।

कोविड संकट के चलते चुनावी बैठकों को नियमों के तहत किया जाएगा। श्री फुके 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे अंजोरा, 1.30 बजे साखरीटोला, शाम 4 बजे सुपलीपार, 5.30 बजे, कट्टीपार शाम 7 बजे एवं रात्रि 8 बजे सरकारटोला में उपस्थित रहेंगे।

चुनावी प्रचार सभाओं में प्रमुखता से भाजपा जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर, पूर्व विधायक भेरसिंग भाऊ नागपुरे, संजय पुराम, पूर्व जिप अध्यक्ष विजयभाऊ शिवनकर, दोनों जिलों के संगठन मंत्री वीरेंद्र (बाळाभाऊ) अंजनकर, राकेश शेंडे, नरेंद्र बाजपेयी, राजू पटले, अनिरुद्ध शेंडे, आमगांव तालुका अध्यक्ष काशीराम हुकरे, सालेकसा तालुका अध्यक्ष मुन्ना बिसेन आदि की उपस्थिति रहेगी।

Related posts