भाजपा के चुनाव प्रचार के पर्चे में शिवसेना के वरिष्ठ नेता की फ़ोटो, मुकेश शिवहरे ने कहा- ये है भाजपा का असली चेहरा

2,198 Views

 

प्रतिनिधि। 12 जनवरी
गोंदिया। भारतीय जनता पार्टी के तिरोडा इकाई क्षेत्र में होने जा रहे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा के पदाधिकारियों ने चुनावी प्रचार की बैठकों में शिवसेना के वरिष्ठ नेता की फ़ोटो डालकर अपना असली चेहरा दिखाने का कार्य किया है।

भाजपा की इस तरह की हरकत पर शिवसेना के जिला सहसम्पर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे ने आक्षेप उठाते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार बोला। शिवहरे ने कहा, लगता है आज भी भाजपा को चुनाव जीतने के लिए शिवसेना की जरूरत आन पड़ी है। कौन कहता कि भाजपा ईमानदार है। आज मेरी तस्वीर अपने चुनावी बैठकों के पर्चे में डालकर भाजपा जनता को भ्रमित कर रही है।

शिवहरे ने कहा, भाजपा ने एक सच्चे शिवसैनिक की तस्वीर अपने चुनावी बैठक के पर्चे में डालकर शिवसेना पक्ष की छवि को धूमिल करने का कार्य किया। भाजपा ने इस हरकत पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, भाजपा ऐसी हरकत पर भी उतर सकती है, इसका भास अभी हुआ है। उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के नेताओ से सावधान रहने की अपील की।

दरअसल तिरोडा क्षेत्र के डोंगरगांव एवं रत्नारा पंचायत समिति चुनाव हेतु आज 12 जनवरी को अनेक जगहों पर बैठकी आयोजित की गई है। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में तिरोडा के भाजपा के विधायक विजय रहांगडाले है। इस पर्चे में विनीत के तौर पर दवनिवाड़ा मंडल के अध्यक्ष धनेन्द्र (पप्पू) अटरे का नाम प्रकाशित किया गया है।

Related posts