गोंदिया: गर्रा खुर्द के भव्य साईं मंदिर के लिए, जयपुर से गोंदिया पहुँची विशालकाय मूर्ति…

981 Views

साथ में लायी गई भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता एवं बजरंग बली की मूर्तियां..13 से 16 फरवरी को प्राणप्रतिष्ठा..

प्रतिनिधि। 09 जनवरी
गोंदिया। श्री साईंबाबा कुष्ठ व एड्स सेवा संस्था द्वारा  गर्रा खुर्द में निर्माण किये गए सुसज्ज व विशालकाय साईंमंदिर का कार्य अब अंतिम चरण में है। साईंधाम के लिए विशालकाय साईंबाबा की मूर्ति हाल ही में राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर से लायी गई।
संस्था के अध्यक्ष एड. वीरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, साईंबाबा की मूर्ति के साथ ही गोंदिया के आयकर भवन के बाजू स्थित नवनिर्मित भगवान रामदरबार हेतु प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण एवं बजरंगबली की मूर्तियों को लाने हेतु फुलचुर के गंगाराम बावनकर सहित 4 सदस्यों की टीम जयपुर भेजी गई थी।
ये टीम 8 जनवरी को सभी मूर्तियां लेकर गोंदिया पहुँच गई है। उन्होंने बताया सभी मूर्तियां 8 लाख रुपयों की लागत से लायी गई है। संस्था अध्यक्ष एड. वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा, साईंधाम गर्रा खुर्द एवं रामदरबार में सभी मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा 13 फरवरी से 16 फरवरी के बीच की जायेगी।

Related posts