गोंदिया में ओमिक्रोन की दस्तक, मिलें 3 मरीज, आज 72 नए कोविड मरीज की पुष्टि..

2,504 Views

रोजाना बढ़ते मामलों ने बढ़ायी चिंता, जिले में 237 सक्रिय मरीज..दोनों डोज लेने पर गोंदिया राज्य में 9वें क्रमांक का जिला 

प्रतिनिधि। 09 जनवरी
गोंदिया। जिले में कोविड के नए वेरियंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आज जिला स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है। इनमें 2 मरीज गोंदिया तहसील के एवं 1 संक्रमित सालेकसा तहसील का बताया गया है। हालांकि उनकी रिपोर्ट दिसंबर में भेजी गई थीं।
गोंदिया जिले में रोज़ाना बढ़ते संक्रमण के मामलों से प्रशासन एवं नागरिकों की चिंता बढ़ गई है। वर्तमान में मौसम में बदलाव से सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे है, जिनके चलते जांच में कोविड संक्रमित होने की पुष्टि भी हो रही है।
आज 09 जनवरी को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार 72 कोविड मरीज की पुष्टि हुई है। वही संक्रमित 8 मरीज ठीक होकर 7 दिन के लिए घर में क्वारनटाइन किये गए। जिले में अब कुल 237 मरीज संक्रमित होकर उपचार ले रहे है।

तहसील में ऐसी है कोविड संक्रमितों की स्थिति..

जिले में सर्वाधिक कोविड के मामले गोंदिया तहसील में बढ़ रहे है, जिससे ये हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां वर्तमान में 175 मरीज सक्रिय है। इसके अलावा दूसरे नम्बर पर आमगांव तहसील है जहां, 31 मरीज है। तिरोडा में 7, गोरेगाँव में 8, सालेकसा में 6, देवरी 1, सड़क अर्जुनी 1 एवं अर्जुनी मोरगाँव में 8 ऐसे कुल 237 मरीज लाभ ले रहे है।

वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाला गोंदिया जिला राज्य में 9वां..

गोंदिया जिला कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु लगाई जा रही वेक्सिनेशन पर प्रशासकीय स्तर पर जोरदार कार्य कर रहा है। अबतक जिले में कोविड टीकाकरण के दोनों डोज 16 लाख 44 हजार 176 नागरिकों ने ले चुके है। जिससे जिले का दोनों डोज लेने पर राज्य में 9वां क्रमांक है।

Related posts