1,681 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया: गोंदिया तालुका के अंभोरा में गुरुवार (6 जनवरी) दोपहर करीब 3 बजे एक घटना हुई, जब एक महिला से छेड़छाड़ किये जाने के मामले पर बाबा को भीड़ ने पीटा वही महिला ने महाराज की करतूत पर चप्पल जड़ कर उसका भूत उतार दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
बताया गया कि पिछले कुछ सालों से गोंदिया तालुका के अर्जुनी से एक महाराज, पीड़िता के घर के बगल में एक घर में पूजा करने आ रहा था। धीरे-धीरे वह पीड़िता से परिचित हो गया। चूंकि इस महिला का बेटा चिड़चिड़े स्वभाव का है, इसलिए उसका इरादा भी इस महाराज से पूजा कराने का हुआ।
गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीड़िता ने महाराज को पूजा के लिए अपने घर बुलाया। दोपहर 3 बजे के करीब जब पूजा चल रही थी तो इस महाराज ने महिला से छेड़छाड़ की और अभद्र व्यवहार किया. जैसे ही उसके पति ने यह देखा, उसने महाराज को घर से बाहर निकाल दिया। धीरे-धीरे यह खबर गांव में फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महाराज की इस करतुत पर पिटाई कर दी। पीड़िता ने महाराजा को चप्पल और थप्पड़ भी मारा। पूरी घटना का वीडियो न सिर्फ आंभोरा इलाके में बल्कि पूरे जिले में वायरल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आख़िर हुआ क्या इसकी खबर ली। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। इस दौरान थाने के गेट के सामने दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई क्योंकि उसने कहा कि वह शिकायत दर्ज नहीं कराएगी।