569 Views
जिले में 64 संक्रमित, कोविड संक्रमण रोकने शख्ती जरूरी..
प्रतिनिधि। 07 जनवरी
गोंदिया। राज्य सहित जिले में कोरोना फिर बेकाबू स्पीड की ओर बढ़ रहा हैं। कोविड कि दूसरी लहर की तरह की सुनामी रोकने जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है। एक तरफ वेक्सिनेशन पर जबर्दस्त ध्यानकेन्द्रित किया जा रहा है वही दूसरी तरफ नागरिकों को मॉस्क पहनने की अपील की जा रही है।
कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा तीसरी लहर से जिले के नागरिकों को बचाने मॉस्क अनिवार्य किया गया है। जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू है वहीं भीड़ को नियंत्रित करने प्रतिबंध लगाए गए है। इसके साथ ही पुलिस महकमें की कार्रवाई के डर से अब मॉस्क चेहरे पर दिखाई देने लगा है।
पुलिस विभाग की चेहरे पर मॉस्क दिखाई न देने पर शख्त कार्रवाई की जा रही हैं। दो दिन में 30 वाहन चालकों पर दंड स्वरूप कार्रवाई कर 200 व 500 रुपये का दंड वसूला गया है। खबर है कि कुछ दिन में नगर पालिका, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग मॉस्क की अनिवार्यता पर अपील करेगा, अन्यथा शख्त कार्रवाई करेगा।