गोंदिया: बेकाबू कोरोना 100 के पार हुआ, 44 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि, अब सतर्कता जरूरी..

1,822 Views
प्रतिनिधि। 07 जनवरी
गोंदिया। जिले में कोरोना फिर फन फैला रहा है। चंद दिनों में आयी तेजी से हड़कम्प मच गया है। आज आए 44 नए कोविड पॉजिटिव मामले ने मुश्किलें बढ़ा दी है। गोंदिया और आमगांव फिर हॉटस्पॉट बनते दिखाई दे रहे है।
विशेष है कि पिछले पांच दिनों में छात्र भी कोविड संक्रमित हुए है। अबतक कोरोना के सक्रिय मामले 103 हो गए है। तहसील स्तर पर आकंडेवारी देखे तो गोंदिया में 69, आमगांव में 21, अर्जुनी मोरगाँव 5, गोरेगाँव 3, तिरोडा 2, सालेकसा 1, देवरी 1 एवं सड़क अर्जुनी में 1 मरीज सक्रिय है।
जिले में अबतक कुल 41 हजार 350 नागरिक पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 40 हजार 536 ठीक होकर घर लौटे। 578 लोगो ने कोविड में अपनी जान गवाई है।

Related posts