गोंदिया जिले में फिर लौटा कोरोना, 23 मरीज सक्रिय, 1 मौत

3,708 Views

 

विवाह हो या धार्मिक कार्यक्रम, राजनीतिक हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी में 50 की संख्या अनिवार्य, अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल..

गोंदिया: गोंदिया जिले में छह महीने बाद कोरोना (covid-19) ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है और इसलिए काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है. नए वर्ष में 2 जनवरी को 9 नए मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. नए वर्ष में गोंदिया तहसील के अदासी के एक 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है.

नए वर्ष में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से स्वास्थ्य विभाग के सामने कड़ी चुनौती पैदा हो गई है. जिले में अब तक 41263 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 40530 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिले में पिछले दो वर्ष में अब तक 704 लोगों की मृत्यु हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों में गोंदिया 10, आमगांव 8, सालेकसा 3, तिरोड़ा 1 एवं अर्जुनी मोरगांव के 1 व्यक्ति का समावेश है.

आज से 68 हजार से अधिक 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को लगेगी वैक्सीन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में वैक्सीनेशन के काम को गति दी जा रही है. जिले में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या 10,30,400 है. इनमें से अब तक 956360 (91.53 प्र.) लोगों ने पहली तथा 707023 (66 प्र.) लोगों ने दूसरी डोज ली है. 10 जनवरी से वरिष्ठ नागरिक, हेल्थ वर्कर्स को बुस्टर डोज दी जा रही है. इससे पूर्व 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के 68 हजार से अधिक बच्चों को वैक्सीन देने की शुरूआत की जा रही है. कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए प्रशासन ने फिर से नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

विवाह समारोह में 50 लोगों की उपस्थिति
विवाह समारोह बंद जगह पर हो या फिर खुले स्थान पर 50 लोगों की उपस्थिति की सीमा रखी गई है. सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के लिए 50 लोगों की उपस्थिति को अनुमति दी गई है. जिला प्रशासन द्वारा इससे पूर्व जारी किया गया आदेश लागू रहेगा. सार्वजनिक स्थान पर रात 9 से सुबह 6 बजे तक 5 से अधिक लोग जमा होने पर बंदी लगाई गई है.

होटल, जिम में 50 फीसदी क्षमता
रेस्टोरेंट, होटल, जिम, ब्यूटी पार्लर, सिनेमागृह, नाट्यगृह में क्षमता का 50 फीसदी नागरिकों की उपस्थिति को अनुमति रहेगी. क्रीड़ा स्पर्धा के लिए 25 फीसदी नागरिक उपस्थित रह सकेंगे.

अंतिम संस्कार में 20 लोगों की उपस्थिति
शासन-प्रशासन ने वर्ष 2021 की यादें फिर से ताजा कर दी हैं. किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग उपस्थित रह सकेंगे.प्रशासन ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिहाज से यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Related posts