2,038 Views
रिपोर्टर। 22 दिसंबर
गोंदिया। जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के मतदान प्रक्रिया के दौरान, दहशत फैलाने के उद्देश्य से हाथ में नंगी तलवार लेकर जोर-जोर से दहाड़ते एक व्यक्ति को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी अनुसार, कल 21 दिसंबर को जिप व पंस चुनाव की मतदान प्रक्रिया प्रारंभ थी। शाम के 5 बजकर 40 मिनट के दौरान फुलचुर के विठ्ठल चौक में आरोपी सुभाष शामलाल पोंगड़े 36 निवासी फुलचुर भरे चौक में जोर-जोर से दहाड़ते, दहशत पैदा करते हुए हाथ में तलवार लेकर घूमता पुलिस पथक को दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे तलवार के साथ गिरफ्तार किया।
जिले में लागू चुनावी आचार संहिता, जिलाधिकारी द्वारा लागू आदेश के तहत मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 37 (1)(3) लागू होते हुए हथियार लेकर घूमने पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसपर भारतीय हथियार कानून की धारा 4, 25 सह कलम 135 के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।