गोंदिया तहसील में जनता की पार्टी “चाबी” का चढ़ा रंग,.. दिखने लगा सोशल मीडिया पर जोश..

701 Views

 

प्रतिनिधि। 13 दिसम्बर
गोंदिया। जिला परिषद व पंचायत समिति के 21 दिसम्बर को होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव में गोंदिया तहसील की 14 जिप व उसके अंतर्गत 28 पंस सीटों के चुनाव को लेकर आज से चुनावी रंग चढ़ता दिखाई दिया। क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल की जनता की पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘चाबी” से चुनाव चिन्ह प्राप्त 12 जिप व 24 पंस क्षेत्र के उम्मीदवारों ने चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव का प्रचार तेज कर दिया।
इसकी झलक आज एक युवक के जोश को देख दिखाई दी। युवक ने अपने सिर के बालों में चाबी का चिन्ह हेयर डिजाइनर द्वारा बनाकर चाबी को आकर्षण का केंद्र बनाया। वही एक नन्ही बिटिया ने चाबी प्रदर्शित टीशर्ट और कैप पहनकर प्यारी सी मुस्कुराहट देकर चाबी के चुनावी रंग को और बढ़ा दिया। ये फोटो आज सोशल मीडिया में जमकर छायी।
गौरतलब है कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास में निर्दलीय चुनाव लड़कर मिल का पत्थर साबित हुए विधायक विनोद अग्रवाल वर्ष 2019 में चाबी चुनाव चिन्ह लेकर गोंदिया-भंडारा जिले में सर्वाधिक मतों से विजयी हुए। इसी चुनाव चिन्ह के तहत उन्होंने जनता की पार्टी बनाकर इस चाबी का राजनीतिक दल बना डाला, और आज चाबी सबकी पसंद बन गई।

Related posts