गोंदिया: इंटरस्टेट वाहन चोरों की टोली गिरफ्तार, आमगांव पुलिस ने विसाखापटनम जाकर वाहन किया जब्त

867 Views

बेहोशी की दवा पिलाकर करते थे वाहन चोरी, आरोपी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं आंध्रप्रदेश के.. 

क्राइम रिपोर्ट। 01 दिसम्बर
गोंदिया। फोर व्हीलर वाहन किराए पर लेने का बहाना कर रास्ते में बेहोशी का पदार्थ देकर वाहन लेकर रफ़ूचक्कर होने वाले आरोपियों को गोंदिया जिले के आमगांव पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
आमगांव पुलिस टीम ने इन आरोपियों को भंडारा जिले से एवं आंध्रप्रदेश के विशाखापटन्नम से गिरफ्तार कर चोरी वाहन जब्त किया है। इन आरोपियों पर भादवि की धारा 379, 328, 34 के तहत आमगांव थाने में दो माह पूर्व सितंबर 2021 में मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच जारी थी।
बेहोशी की दवा देकर वाहन चुराने के इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे गंभीर थे। उन्होंने इस मामले पर शख्त जांच के आदेश दिए थे। इसी आदेश के तहत आमगांव पुलिस निरंतर जांच पड़ताल में लगी थी। आमगांव पुलिस को खबर मिली थी कि वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपी भंडारा जिले के तुमसर थाने में गिरफ्तार किए गए है। पुलिस टीम ने आरोपियो से पूछताछ हेतु भंडारा कारागृह से प्रॉडक्शन वारंट पर हिरासत में लेकर गोंदिया में हुई वाहन चोरी पर पूछताछ की, जिसपर आरोपियों ने उस वाहन की चोरी की कबूली देकर वाहन विसाखापटनम में चौथे आरोपी को देने की बात कही।
पुलिस टीम ने आरोपी भास्कर ऋषि नंदेश्वर 53 निवासी कोकणागढ़ पोस्ट धारगाव जिला भंडारा, पुष्पेंद्रसिंह उर्फ गब्बर मृत्यंजय सिंह चालुक्य 42 निवासी वार्ड क्र 4 खैरगढ़ जिला राजनांदगांव(छग), सतबीरसिंह निंदसिंह शेरगिल 36 निवासी तालगिरी कॉलोनी, रिसाल सेक्टर, भिलाई जिला दुर्ग (छग) को गिरफ्तार कर एक टीम आंध्रप्रदेश के विसाखापटनम भेजी गई, जहां पुलिस टीम ने पतासाजी कर आरोपी को ढूंढ निकाला एवं उसे चोरी वाहन के साथ गिरफ्तार किया।
पकड़ा गया चौथा आरोपी इसारापु व्यंकटा जयशंकर उम्र 38 निवासी अम्माजी पेटा, इंगुल्ला, टुनि पूर्व गोदवारी, विसाखापटनम आंध्रप्रदेश को आमगांव थाने लाया गया। इस मामले पर आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत पवार कर रहे है।

ऐसी हुई थी वाहन चोरी..

फिर्यादि विनोद रत्नभोज वाघमारे उम्र 30 निवासी संजयनगर, देवरी ये फोरव्हीलर वाहन किराए पर चलाने का कार्य करता है। आरोपियों ने चोरी की साजिश के तहत फिर्यादि से 6 सितम्बर 2021को
रावनवाड़ी से देवरी घरेलू सामान लाना है ऐसा कहकर वाहन किराए पर लिया था। फिर्यादि आरोपियों के साथ अपना फोरव्हीलर पिकअप जीप वाहन क्र एमएच 35, एजे 1784 किंमत 5 लाख रुपये लेकर रावनवाड़ी हेतु निकला। इसी दौरान आरोपियों ने फिर्यादि को बेहोशी का पदार्थ उसे दिया, जिससे वो बेहोश हो गया तथा आरोपी वाहन लेकर फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई में इनका रहा समावेश..

पुलिस अधीक्षक गोंदिया विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आमगांव जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आमगांव नाले, सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत पवार, पोना कटरे, पोशि पांडे, डोये, सायबर सेल गोंदिया के पोना दीक्षित दमाहे, धनंजय शेंडे ने अंजाम दिया।

Related posts