आगजनी की घटनाओं से रोकथाम हेतु गोंदिया रेलवे स्टेशन में आवश्यक प्रशिक्षण..

396 Views

 

प्रतिनिधि। 30 नवंबर
गोंदिया। रेल यात्री ट्रेनों में, प्लेटफॉर्म में व रेल परिसर में दुर्घटनावश होने वाली आगजनी की घटनाओं से निपटने व रेल संपत्ति व यात्री सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रशिक्षण आज 30 नवंबर को गोंदिया रेलवे स्टेशन में दिया गया।
ये आवश्यक प्रशिक्षण वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर पंकज चुघ, सहायक आयुक्त आरपीएफ नागपूर एस डी देशपांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक अनिल पाटील, सीआइबी गोंदिया, आरपीएफ पोस्ट गोंदिया उपनिरीक्षक उषा बिसेन, उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा सहित अन्य बलसदस्य व वाणिज्य विभाग, रनिंग स्टॉप, स्टेशन मास्टर, ट्रेन लाइटिंग स्टॉप, एसी मैकेनिक एवं वाशिंग लाइन तथा डेमो शेड गोंदिया के कर्मचारियों की उपस्थिति में सिविल डिफेंस विभाग नागपुर द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान आगजनी की घटनाओं से रेल सम्पति एवं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले अग्निशमन, उपकरणों की मदद से आग बुझाने का सफल प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू कर जान और माल की हानि को टाला जा सकें। यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ से होने वाली दुर्घटनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts