तिरोड़ा तालुका के ग्राम सर्रा व मारेगाव के कार्यकर्ताओ ने पुर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष में प्रवेश

285 Views

 

प्रतिनिधि।

तिरोडा। आज राष्ट्रवादी कांँग्रेस भवन गोंदिया में पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के उपस्थिति में तिरोड़ा तालुका के ग्राम सर्रा व मारेगाव के अनेक कार्यकर्ताओ ने किया पक्ष प्रवेश । सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व पर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में अनेकों ने प्रवेश किया।

इस अवसर पर पुर्व विधायक श्री जैन ने पुष्पगुच्छ व पक्ष का दुप्पटा पहनाकर प्रवेशितों का पक्ष में स्वागत किया।

राष्ट्रवादी कांँग्रेस पक्ष प्रवेश में ग्राम सर्रा से सिदार्थ कांबळे, विजयभाई गौतम, प्रवीण राऊत, महेश बघेले, सचिन चौधरी, प्रमोद पटले, ओमप्रकाश गौतम, हसमुखलाल रहांगडाले, मनिषलाल अनकर, फिरोजलाल पटले, रजनीकांत रहांगडाले, *ग्राम मारेगाव से* सर्वश्री रमेशलाल पटले, विज्यूदयाल गौतम, संजयलाल नेवारे, इंद्रकुमार ठाकरे, किशोराव पटले, धर्मशीललाल मेश्राम, हितेश वासनिक, विवेक कठाने, किशोर रहांगडाले सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने पक्ष प्रवेश किया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, विनोद हरिनखेडे, भरतलाल रहांगडाले, रजनिकांत रहांगडाले, रफिक खान, नरेश असाटी, घनश्याम मस्करे, सय्यद इकबाल, श्रीधर चन्ने, सोनम मेश्राम, एकनाथ वाहिले, सुनील पटेल, शैलेश वासनिक, सौरभ रोकडे, नीरज उपवंशी, शंकर टेम्भारे, आरजू मेश्राम रणजित शेंडे, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम व अन्य उपस्थित थे ।

Related posts