405 Views
लोकल क्राइम ब्रांच व रामनगर पुलिस की कार्रवाई, गांजे की खेप की अधिक पूछताछ के लिए 8 तक लिया पीसीआर में..
क्राइम न्यूज। 4 दिसम्बर
गोंदिया। पुलिस को मिली गांजा (अमली पदार्थ) तस्करी की एक गुप्त खबर की निशानदेही पर लोकल क्राइम ब्रांच टीम एवं रामनगर थाना पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर दो युवकों को घेराबंदी कर उनके पास से 8 किलो 650 ग्राम गांजा जब्त किया है। ये कार्रवाई 2 दिसंबर के शाम के करीब 6.30 बजे के दौरान की गई।
पकड़े गए आरोपियों में अंतर्यामी पिता बिरंची महानंदिया 38, नरी पिता बिदेशी महानंदिया उम्र 32 निवासी कुमारसिंगा, पो. चारदा, जिला बौध, राज्य ओडिसा को फिर्यादि पुउपनि विघ्ने की शिकायत पर रामनगर थाने में धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया।
स्थानीय अपराध शाखा, गोंदिया को गोपनीय खबर मिली थी कि, दो युवक उम्र 30-35 के करीब, कॉलेज बैग के साथ गांजा बिक्री हेतु रेलवे परिसर पर आ रहे है। ये खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन एवं आदेश पर त्वरित कदम उठाते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के नेतृत्व में एलसीबी टीम एवं रामनगर पुलिस टीम को तैयार कर रेल्वे स्टेशन परिसर पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने अलग-अलग दिशा पर अनेक टुकड़ियां बनाकर सर्च ऑपरेशन चालू रखा। इसी बीच पुलिस टीम को गोंदिया रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा के भाग स्थित लवली बार से गुजराती स्कूल की ओर जाने वाले सकरे मार्ग पर दो युवक उसी उम्र और हुलिए पर इधर-उधर देखते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में जाते दिखाई दिए। उनके पीठ पर कॉलेज बेग लटका हुआ था। पुलिस टीम ने पुष्टि होते ही, उन संदिग्ध युवकों का घेराव किया एवं उनकी तलाशी की गई।
तलाशी में पुलिस को उनके पास से 1 लाख 3 हजार 800 रुपये मूल्य का 8 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे जब्त किया गया।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 8 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में लिया है। आखिर ये आरोपी ओडिशा से गांजे की इतनी बड़ी खेप लेकर गोंदिया में किसे बेचने उतरे थे। इस गांजा तस्करी का सरगना कौन है, इसे लेकर बारीकी से पूछताछ जारी है। फिलहाल इस मामले की आगे की जांच रामनगर थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप वसगड़े कर रहे है।
ये कारवाई, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में एलसीबी प्रमुख पीआई बबन आव्हाड, रामनगर थाना पीआई देवीदास कठाडे, पुउपनि तेजेन्द्र मेश्राम, पाटील, उघडे, यादव, पोहवा मिश्रा, कावले, देशमुख, कोड़ापे, पोना मेहर, पोना पटले, जावेद, माने, पोशि राठोड़, चालक पोना खरबड़े एवं टीम द्वारा की गई।