538 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। 9 दिसम्बर।
जिले के तिरोडा थाना क्षेत्र के काचेवानी में चल रहे रेल्वे के तीसरी लाइन के कार्य में मजदूरों को मेहनताना देने ठेकेदार को मिले लाखों रुपये ठेकेदार के मकान मालिक द्वारा गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।
ठेकेदार फिर्यादि लालटू लुटमार रहमान उम्र 33 वर्ष निवासी काचेवानी बस स्टॉप, तिरोडा की शिकायत पर दो लोगो पर पुलिस ने धारा 406, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार फिर्यादि लालटू रहमान रेल्वे के तीसरी लाइन का कार्य ठेकेदार के रूप में मजदूरों के साथ कर रहा है। फिर्यादि को मजदूरों का मेहनताना के रूप में मथुरा की ई डब्ल्यू कंपनी द्वारा 7.50 लाख रुपये दिए गए थे। फिर्यादि ने आरोपी पर भरोसा कर उसे दो-तीन दिन ये रकम अपने पास रखने दी। पर जब फिर्यादि ने रुपये वापस मांगे तो, आरोपी क्र 1 और 2 ने रुपये न देते हुए फिर्यादि से गालीगलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसके साथ धोखाधडी कि।