ऑनलाईन सट्टा, कमरे पर ताला लगाकर व सीसीटीवी कैमरे लगाकर अंदर चल रहा था बड़ा गेम

1,545 Views

 

तिरोडा पुलिस की कार्रवाई, साढ़े छह लाख नकद सहित 30 लाख का माल जब्त.. 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर। 27 अक्तूबर
गोंदिया। आजकल सट्टा, मोबाईल पर ऑनलाइन जुआ व क्रिकेट मैच आदि पर पैसे लगाकर हारजीत का खेल खेलना नया ट्रेंड है। समय-समय पर पुलिस द्वारा ऐसे मामले सामने आने पर छापा मारकर कार्रवाई की जाती रही है। परंतु इन ऑनलाइन सट्टे वालो ने अपने लाखों के इस गेम को पुलिस की नजर से छुपाने नया तरीका अख्तियार कर लिया है। अब इस खेल के गेमलर बंद कमरे में, बाहरी निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगा रहे है और हार-जीत का खेल, खेल रहे है। ऐसा ही एक मामला तिरोडा शहर का सामने आया है, जहां तिरोडा पुलिस ने अनोखे अंदाज में छापा मारकर इन सट्टेबाजों को धरने का कार्य किया है।
तिरोडा पुलिस द्वारा ये कार्रवाई 26 अक्तूबर की रात 9.45 बजे की गई। पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान खबर मिली थी कि, शास्त्री वार्ड में किसी मनोहर तरारे के घर पर दरवाजे पर ताला लगाकर व घर के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाकर ऊपरी मंजिल में सट्टा चलाया जा रहा है।
खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आयी, पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी ने पुलिस टीम व पंच के समक्ष मनोहर तरारे के घर पर दबिश दी, और वहां पहले माले के एक कमरे में चल रहे मोबाइल पर ऑनलाइन हारजीत सट्टा चलाते 4 लोगों को धरदबोचा।
पकड़े गए आरोपियों में मनोहर श्रीराम तरारे उम्र 44 निवासी शास्त्रीवॉर्ड तिरोडा, सुरेश चमरु घोडमारे उम्र 40 वर्ष निवासी संत कवरराम वॉर्ड तिरोडा, डेव्हिड रविकिरण बडगे उम्र 27 वर्ष निवासी आंबेडकरवॉर्ड तिरोडा एवं संदीप चरणदास गजभिये उम्र 38 वर्ष निवासी महात्मा फुले वॉर्ड तिरोडा का समावेश रहा।
इन आरोपियों के पास से नगद 653900/- रुपये, 16 नग विविध कंपनी के मोबाईल हॅन्डसेट किं 181000/- रुपये, 5 नग मोबाईल चार्जर किं 1200/-रुपये, 3 नग कॅल्क्युलेटर किं 2700/-रुपये, 1 सीसीटीव्ही डीविआर किं 15000/-रुपये, 1 नग लकडी टेबल किं 6000/-रुपये, 3 नग स्टील खुर्ची किं 1500/-रुपये,1 नग व्हील चेयर किं 15000/-रुपये, 2 लकडी के पेड किं 1000/-रुपये, 2 मोटर सायकल किं 130000/-रुपये, 1 फोर व्हीलर जीप कंपनी की कार क्र एम एच 35/ए आर 7777किं 2000000/-रुपये ऐसा कुल 30 लाख 9 हजार 412 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया।
इस मामले पर आरोपीयों के विरुद्ध धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तिरोडा,  योगेश पारधी, पो हवा कवलपालसिंग भाटिया, नापोशी मुकेश थेर, पंकज सवालाखे, पोशी अख्तर शेख, इरफान शेख, प्रशांत काहलकर, महिला पोशी नितु सपाटे, चालक पोशी पारधी ने की।

Related posts