गोंदिया: कॉलेज स्टूडेंट हेतु मिशन युवा स्वास्थ्य, स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर ले इन स्थानों पर कोविड डोज

184 Views

तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े ने की अपील..

प्रतिनिधि। 24 अक्टूबर
गोंदिया। कॉलेज शुरू हो गए है, महाविद्यालय में सभी छात्रों को कोविड रोकथाम हेतु टिके लगाना अनिवार्य किया गया है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन युवा स्वास्थ्य के रुप में अभियान मुहिम चलाकर कोविड के दोनों डोज स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर दिए जा रहे है।
तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े ने बताया कि कोविड टीकाकरण हेतु महाविद्यालय के छात्रों हेतु 25 अक्तूबर 2021 को तहसील के 7 केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों पर जाकर छात्र जगह पर रजिस्ट्रेशन कर कोविड टिके के डोज ले सकते है। टिके के दोनों डोज उपलब्ध कराए गए है।
इन जगहों पर जाकर के सकते है लाभ-
1. श्रीराम विद्यालय खमारी
2. आय.टी.आय. कॉलेज, खमारी
3. शंकरलाल महाविद्यालय, अदासी
4. आय.टी.आय.कॉलेज फुलचूर
5. फुंडे कॉलेज, फुलचूर
6. एम.एस.आयुर्वेदिक कॉलेज, कुडवा
7. डी.एड.कॉलेज, दान्डेगाव

Related posts