तिरोडा वनपरिक्षेत्र के सितेपार में मादा तेंदुए की मौत, वनाधिकारियों ने पीएम पश्चात किया अग्निदहन

238 Views
प्रतिनिधि। 23 अक्तूबर
गोंदिया। तिरोडा वनपरिक्षेत्र के वड़ेगाव अंतर्गत लोनारा/सीतेपार में एक किसान के खेत में 1 साल से कम उम्र की मादा तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दी। वन्यजीव की मौत होने की खबर लगते ही वनविभाग शख़्ते में आ गया और घटनास्थल पर कुछ किया।
मादा तेंदुआ किसनलाल चैनलाल बघेले के खेत में पूर्णतः सही हालात में मृत पड़ी थी। 22 अक्तूबर को शाम होने पर शव को सुरक्षित रख बंदोबस्त लगाया गया। आज 23 अक्तूबर को पशुधन विकास के डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्ट मार्टम कर उसे अग्नि दी गई।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी तिरोडा ने बताया कि डॉक्टरी टीम द्वारा किये गए जांच उपरांत ये बात प्रथम तौर पर सामने आई है कि मादा तेंदुआ की मौत जोइनडिस रोग व अन्य संक्रमन से हुई है।
दाह संस्कार के दौरान उपवन सरंक्षक के मार्गदर्शन में सहायक उपवन सरंक्षक आर आर सदगीर, तिरोडा वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस के आकरे, क्षेत्र सहायक एमएम कड़वे, डॉ. विवेक गजरे, डॉ. रेणुका शेंडे, डॉ. देवेंद्र कटरे मानद जीव मुकुंद धुर्वे आदि की मौजूदगी रही।

Related posts