846 Views
जानिए क्या है वेक्सिनेशन का लाभ उठाने की सरल सुलभ सुविधा..
प्रतिनिधि। 19 अक्तूबर
गोंदिया। कोविड वेक्सिनेशन को लेकर महाराष्ट्र सरकार व प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। हाल ही में मिशन कवच कुंडल के तहत पूरे राज्य सहित जिले में 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया है। गोंदिया तहसील में करीब 25 गाँव ऐसे है जिन्होंने कोविड वेक्सीन का पहला डोज लेकर शत प्रतिशत वरीयता बनाई वही करीब 126 गाँव ऐसे है जो शत प्रतिशत की ओर है।
आज स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा गोंदिया शहर में वेक्सिनेशन हेतु आसान व सुविधायुक्त बनाने नया उपक्रम शुरू किया जा रहा है। तालुका स्वास्थ्य अधिकारी व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि गोंदिया शहर में वेक्सिनेशन मुहिम को आसान बनाने महाराष्ट्र शासन द्वारा “टीकाकरण सहायक” नाम से एक वाट्सअप सुविधा प्रारंभ कि जा रही है।
उन्होंने कहा इस वाट्सप सुविधा के तहत कोई भी व्यक्ति (18 साल उम्र से ऊपर) वो इस नम्बर 08591489232 पर ऑनलाईन मेसेज कर अपॉइंटमेंट ले सकता है। इससे उसे लंबी लाइन से बचने में सुलभता मिलेगी और वो त्वरित लाभ उठा पायेगा।
इस सुविधा हेतु मरारटोली स्कूल में ऑनलाइन व ऑन स्पॉट कोविड वेक्सीन की सुविधा उपलब्ध है जहां दोनों डोज उपलब्ध कराया गया है। डॉ. चौरागड़े ने कहा फिलहाल ये सुविधा सिर्फ गोंदिया शहर हेतु उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने उन्होंने नागरिकों से अपील की है।