गोंदिया: नहर में डूबी “चाँदनी” अबतक लापता, तीसरे दिन भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं…

580 Views

कल फिर जारी रहेगा 100 मीटर गहरे भूमिगत नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आमगांव थाना क्षेत्र के गोरठा ग्राम निवासी 11 वर्षीय चाँदनी 15 अक्तूबर को नहर में डूब गई थी। पिछले तीन दिन से जिला आपदा प्रबंधन की रेस्क्यू टीम द्वारा चांदनी दिनेश पाथोड़े की नहर के चप्पे चप्पे में तलाश जारी है, पर अबतक कोई सफलता हाथ नही लगी। आज फिर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आज तीसरे दिन भी खोज व बचाव पथक द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, पर घटना स्थल से करीब 2 किमी दूरी स्थित अंडर ग्राउंड नहर में कचरा भरे होने, ऑक्सीजन की कमी होने से ज्यादा अंदर तक पहुँचना संभव नही हो पाया।
उन्होंने कहा, नहर के साथ ही इस जगह से एक नाला भी बहता है, दोनों जगहों पर रेस्क्यू किया जा रहा है। कल फिर इस ऑपरेशन को चलाया जाएगा।

Related posts