अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की गोंदिया में विदर्भ प्रांत बैठक संपन्न..

128 Views

 

गोंदिया। संपूर्ण देश व प्रदेश में अनेक मर्तबा ग्राहकों की अनेक समस्याएं होती है, जिसके निराकरण के लिये शासन द्वारा मान्यताप्राप्त अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का निर्माण किया गया है, जिन्हें ग्राहकों की समस्याओं के निराकरण हेतु पहल करने एवं ग्राहकों के अधिकारों के साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यवाही को लेकर विशेष अधिकार प्रदान किये गए हैं, परंतु जानकारी के अभाव में आम नागरिक ग्राहक पंचायत के पास नहीं पहुंचकर विभागों के चक्कर काटते रह जाते हैं, और उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाता, जिसके परिपेक्ष्य में ग्राहक पंचायत की कार्यवाही को और अधिक बेहतर बनाने के संदर्भ में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की विदर्भ प्रांत बैठक का आयोजन 3 अक्टूबर २०21 को गोंदिया में स्थानीय भवभूति रंग मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें विदर्भ के चंद्रपुर, अमरावती, वर्धा, अकोला, नागपुर तथा गोंदिया के सभी ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम रविंद्र नाथ टैगोर व भारत माता के छायाचित्रों पर पूष्पमाला अर्पण कर गई गई, उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यों और उद्देश्य तथा उसके प्रचार प्रसार के संदर्भ में जानकारी दी गई। मंच पर उपस्थित भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकराव सबनीस, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजानन पांडे, प्रांत अध्यक्ष एडवोकेट स्मिता देशपांडे, संपर्क प्रमुख विदर्भ प्रांत विनोद देशमुख, नारायण मेहरे, संजय धर्माधीकारी, मां गाडे मंच पर उपस्थित थे।

गोंदिया जिला ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने इस दौरान सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। ग्राहक गीत राहुल बेडेकर ने प्रस्तुत किया। पिछली बैठक के बाद जो ग्राहक पंचायत के कार्य किए उसकी जानकारी सभी जिलो के अध्यक्षों ने दी।

बैठक में प्रमुख रुप से दत्तात्रय कठाळे, श्री गणेश शिरोळे, अभाग्रापं गोंदिया महिला अध्यक्ष डॉ. राजश्री घामोरीकर, श्रीमती क्षितिजा बापट, श्रीमती नेहा गोखले, श्रीमती रागिनी बेडेकर, श्रीमती मंजूषा करोले, कुमारी मुग्धा बेडेकर, तुषार करंडे, नितिन गोखले, मनीष परमार, मार्गदर्शक दिनेश पाटेकर, प्रसाद बेडेकर, राहुल बेडेकर, विवेक करोले, गोविंद पटेल एवं आशीष वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय बिड़वाईकर ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती रागिनी बेडेकर ने किया।

Related posts