पीएम आवास योजना से वंचित हजारों जरूरतमंद बेघरों को लाभ दिलाने जल्द मिलेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से- विधायक विनोद अग्रवाल

253 Views

कामठा में 1 करोड़ 14 लाख के विविध विकास कार्यो के अवसर पर जनता को जताया भरोसा, मेरे प्रयास सदैव जनहित के लिए..

गोंदिया। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर बेघर, जरूरतमंद को प्राप्त हो इस हेतु विधायक बनते ही हमनें 1 साल में 14 हजार आवास मंजूर कराएं। गोंदिया राज्य में पहला क्षेत्र है जहां इतने पैमाने में आवास मंजूर हुए। परंतु शासन द्वारा “ब” सूची के बाद वर्ष 2017 में जारी की गई प्रपत्र “ड” सूची अंतर्गत जो सर्वे पंचायत समिति द्वारा कराया गया उसमें अनेक गलतियां की गई। यहां तक कि ग्राम पंचायत के सरपंच-उपसरपंच को विश्वास में नही लिया गया, जिस कारण गलत सर्वे के चलते हजारों लोग आवास योजना से वंचित हुए है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, आज अनेक ग्राम पंचायतों से शिकायत प्राप्त हो रही है, उनकी शिकायत जायज है। पर अब इस त्रुटि को सही करने पुनः सर्वेक्षण कराना जरूरी हो गया है। ये कार्य केंद्र सरकार के ग्राम विकास मंत्रालय के अधीन होने से इस मामले को लेकर जल्द ही वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें ग्राम विकास मंत्रालय द्वारा पुनः सर्वेक्षण हेतु मांग करेंगे।
विधायक अग्रवाल ने कहा, वो जनता कें हितो लिए सदैव त्वतपर है। जरूरत पड़ी तो वे अनेकों ग्राम पंचायत के सरपंचों-उपसरपंचो के साथ नागपुर और दिल्ली जाकर इसके लिए संघर्ष करेंगे।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, कोविड संकट में भी हमनें इन दो सालों के कार्यकाल में कामठा क्षेत्र में 45-50 लाख के विकास कार्य किये। अब जबकि सब सामान्य हो रहा है हमनें पुनः 1 करोड़ 14 लाख के विकास कार्य मंजूर किये। मेरा प्रयास है कि अगले साल तक 1 करोड़ रुपयों के और विकास कार्य हो।
उन्होंने कहा, कामठा से आमगांव का मार्ग अत्यंत दयनीय स्थिति में हो चुका है। मैं दिवाली तक इस मार्ग को हमेशा के लिए अच्छा करने हेतु प्रयासरत हूँ। मेरा प्रयास ये भी है कि रावनवाड़ी, कामठा, आमगांव होते हुए ये मार्ग सालेकसा, दरेकसा होते छत्तीसगढ़ तक नेशनल हाइवे में तब्दील हो इस हेतु भी प्रयास जारी है।
इनकी रही उपस्थिति…
कामठा के वीर राजे चिमना बहादुर चौक में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रभारी सरपंच प्रकाश सेवतकर, पुलिस पाटिल निर्मला नागपुरे, भाऊराव ऊके, मुनेश रहांगडाले, सुजीत येवले, चेतालीताई नागपुरे, लखनभाऊ हरिनखेड़े, पृथ्वीराज नागपुरे, छत्रपाल तुरकर, विमुस अध्यक्ष महेश मस्करे, सावलराम महारवाडे, सुरेंद्र खरकाटे, मिलन पाथोडे, किशोर दुबे, शालिकराम हरिनखेड़े, अनिरुद्ध बिसेन, संगीताताई पाटील, भाजीपाले जी, रवि अग्रवाल, कैलाश कुंजाम, शंकर नारनवरे, अनिता ताई जगने, गुड्डी ताई सोनवाने, देवानंद महारवाडे, श्रमलन पाथोडे, प्रतीक पाथोडे, कविता ताई सोनवाने, अनिताताई सिंहमारे, प्रीति ताई गजभिये, असवंता ताई भेलावे, राधेश्याम मेंढे,गुड्डू सोनवाने, गणेश भेलावे, सूरज लिल्हारे, दिलीप जगने सहित अनेक ग्राम पंचायत कामठा के नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts