गोंदिया: युवक कांग्रेस की पहल, “यंग इंडिया के बोल” भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर युवा बनेंगे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता..

232 Views

 

ऑनलाइन भरे जा रहे फॉर्म, अंतिम तिथि 1 अक्टूबर

प्रतिनिधि। 23 सितंबर
गोंदिया। देश में बदलते राजनीतिक परिवेश में युवाओं को राजनीति में प्रेरित कर आगे लाने हेतु तथा उनकी आवाज को बुलंद करने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवक इकाई एक अनोखा आयोजन कर रही है।

युवक कांग्रेस इकाई ने प्रदेश स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को प्रवक्ता के रूप में चयनित कर आगे बढाने हेतु “यंग इंडिया के बोल” नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया है। ये कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव व सह-प्रभारी शिवानीताई वडेट्टीवार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

गोंदिया में जिला युवक कांग्रेस व जिला एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते हुए युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक मोहंती ने बताया कि, युवक कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रवक्ता चयन हेतु यंग इंडिया के बोल राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत तहसील व जिला स्तर पर भाषन प्रतियोगिता ली जायेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गूगल में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है। इसकी अंतिम तिथि 1 अक्टूबर रखी गई है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गूगल लिंक पर रजिस्ट्रेशन हेतु http://forms.gle/jykxwxusu8n7y9vg7 पर फॉर्म भर कर प्रेषित कर सकते है।

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा, भाषण प्रतियोगिता की तिथि 1 अक्टूबर के बाद आएगी, जिसमें जितने वाले प्रतियोगी को प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता बनाया जायेगा। प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रवक्ताओं को 14 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिसमें जितने वालों को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाएगा।

पत्र परिषद में इस दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हरीश तुलसकर, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रवि चौरसिया, युवक कांग्रेस जिला महासचिव जाहिद सोलंकी, शहर एनएसयूआई अध्यक्ष रुकनेश शेख तथा एनएसयूआई सोशल मीडिया प्रभारी अमन तिगाला उपस्थित थे।

Related posts