सालेकसा नपं में लेखापाल से मारपीट : आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर जिले में सभी नप, नपं के कर्मचारियों का कामबंद आंदोलन

368 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के सालेकसा नगर पंचायत कार्यालय में सेवाकार्य के दौरान लेखापाल व लेखापरीक्षक से अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसके साथ मारपीट करने के मामले पर सभी नगर पालिका व नगर पंचायत कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन कर दिया है।

आज इस मामले पर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी व उसे ब्लेक लिस्टेड करने हेतु महाराष्ट्र राज्य नगर परिषद सवंर्ग अधिकारी संगठना द्वारा जिलाधिकारी गोंदिया, पुलिस अधीक्षक गोंदिया व नगर प्रशासन अधिकारी व नगर पालिका गोंदिया अधिकारी, को निवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि अब अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयीन सेवा के दौरान सुरक्षित नही है। सालेकसा के पूर्व भी ऐसी घटनाएं जिले में घट चुकी है जो गंभीर है। संगठना ने कहा सालेकसा मारपीट प्रकरण में भले ही पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है पर आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। जबतक आरोपी गिरफ्तार नही होता तबतक कामबंद रखा जायेगा।

क्या था मामला..??

20 सितंबर को ठेकेदार अर्जुनसिंग संतोषसिंग बैस व उसका भाई अर्पनसिंग बैस नगर पंचायत कार्यालय में आया था। वहां वो लेखापाल व लेखा निरीक्षक संदीप लक्ष्मण लहाने से ग्राम पंचायत आमगांव खुर्द के समय के वर्ष 2018-19 के दौरान 3054 योजना अंतर्गत मार्ग व पुल प्रपत्र-बी के तहत सुभाष चौक रास्ता RCW के बांधकाम के प्रलंबित देय (सुरक्षा राशि) वापस करने के संदर्भ में पूछताछ कर रहा था। लेखापाल द्वारा उक्त देयक बना होने व उसपर नगर अभियंता के हस्ताक्षर न होने पर काम रूका है ऐसा कहने पर अपर्णसिंग बैस ने विवाद करते हुए इन्हें तो बातों से नहीं मारपीट से समझ आएगा ऐसा कहते हुए बाहर निकला। तभी अर्पनसिंग का भाई अर्जुनसिंग कार्यालय में आया और लेखापाल को गंदी गालियों से दुर्व्यवहार कर सिक्युरिटी राशि क्यों नही दे रहा, अभी की अभी दो मिनट में चेक बनाकर दे ऐसा कहकर लेखापाल संदिप लहाने के मुँह पर मार दिया व विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Related posts