गोंदिया: पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने चंगेरा दरगाह में चढ़ाई अक़ीदत की चादर…

123 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। तहसील के ग्राम चंगेरा में स्थित हजरत बाबा अब्दुल्लाह गैयबी शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर दरगाह कमेटी की तरफ से आयोजन किया गया था। जिसमे आम लंगर के साथ साथ कव्वाली का शानदार कार्यक्रम रखा गया था।
 इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने बाबा की दरगाह में हाजरी देकर अक़ीदत के फूल व चादर चढ़ाकर देश में अमन शांति की दुआ मांगी। साथ ही कव्वाली के कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनसमुदाय को उर्स की शुभकामनाएं दी। श्री जैन ने कहा, सांसद प्रफुल पटेल एवं जिले के पालकमंत्री नवाब मलिक के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास के लिये वे सतत कटिबद्ध है।
 इस अवसर पर पुर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ केतन तुरकर, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, नागो बन्सोड, दर्पण वानखेडे, मस्जिद के सदर आबिद खान, शुभान खान, प्यारे भाई, नाजीम खान, अकिल खान, मोनु अली आदि सामाजिक और पक्ष के लोग उपस्थित थे ।

Related posts