सांसद प्रफुल पटेल कल गोंदिया में, विभिन्न बैठकों में रहेंगे उपस्थित..स्व. चेतनभाई पटेल के परिवार को देंगे सांत्वना भेंट..

409 Views
प्रतिनिधि। 16 सितंबर
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल कल शुक्रवार 17 सितंबर को गोंदिया शहर व ग्रामीण में आयोजित अनेक बैठकों में उपस्थित रहेंगे। उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
सांसद पटेल सुबह 11.30 बजे –  स्व. दिनेश हरिनखेड़े का निवास स्थान परसवाड़ा, गोंदिया में भेंट देंगे। दोप. 12 बजे रावनवाड़ी स्थित प्रवीण इलेकट्रोनिक अँड फर्निचर में भेंट ( श्री प्रतीक हरिणखेडे), दोप. 12.30 बजे गर्रा खुर्द में श्री गणेश बरडेजी के निवास स्थान पर पक्ष पदाधिकारी बैठक को संबोधित करेंगे। दोप 1.30 बजे श्री राजेश रामटेके के निवास स्थान अंभोरा में पक्ष पदाधिकारी बैठक, दोप. 2 बजे  शहर में विजय नगर स्थित श्री सुखदेव अग्रवालजी के निवास स्थान को भेंट, दोप. 2.15 बजे बसंत नगर में श्री पी.डी. बिसेन जी के निवास स्थान पर भेंट देंगे।
इसमें बाद सांसद प्रफुल पटेल दोप. 2.30 बजे मनोहर कॉलोनी स्थित स्व. चेतनभाई पटेल के निवास स्थान  पर सांत्वना भेंट हेतु उपस्थित रहेंगे। शाम 4 बजे –  शिवभोजन केंद्र, प. पु. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, कुडवा, गोंदिया का उद्घाटन ( श्री कपिल बावनथडे ) करेंगे। शाम 5.30 बजे श्री अमित अवस्थी के निवास स्थान सतीबोरी चौक, सिविल लाईन, गोंदिया में पक्ष पदाधिकारी बैठक, शाम 6.30 बजे – श्री महेश दखनेजी का निवास स्थान- पक्ष पदाधिकारी बैठक ( गोवर्धन चौक, छोटा गोंदिया ), शाम 7.30 बजे – जैन कुशल भवन, गोंदिया में पक्ष पदाधिकारी बैठक ( श्री राजेश शेंद्रेजी ), शाम 8 बजे सिंधी कॉलोनी हरिओम वाटिका,बाराखोली, गोंदिया में श्री भगत ठकरानीजी के निवास स्थान पर  पक्ष पदाधिकारी बैठक उपस्थित रहेंगे।

Related posts