पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते डॉ.रिया अग्रवाल द्वारा लिखित प्रेरणादायी पुस्तिका “द अवेटेड स्प्रींग” का हुआ विमोचन..

677 Views

 

प्रतिनिधि। 12 सितंबर

गोंदिया : गोंदिया शहर के प्रतिष्ठित लाख व्यवसायी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल एवम् श्रीमती ललीता अग्रवाल की सुपुत्री डॉ.रिया अग्रवाल द्वारा लिखित प्रेरणादायी पुस्तिका “द अवेटेड स्प्रीग” का विमोचन पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते, श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल श्रीमती ललीता अग्रवाल, कु.डॉ.रिया अग्रवाल एवम् महावीर मरावाड़ी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री सीतारामजी अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने, कम उम्र में सुंदर प्रेरणादायी पुस्तिक “द अवेटेड स्प्रीग” की रचना करने पर डॉ.रिया अग्रवाल की सराहना की व उज्ज्वल भविष्य के लिये आशिर्वाद दिया।

प्रमुख रूप से महावीर मरावाड़ी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अजय श्यामका, अभिषेक अग्रवाल, सतिश अग्रवाल, अरविंद बजाज, राजा इसरका, शिव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रुपम अग्रवाल, श्रीमती ललीता अग्रवाल, श्रीमती शशी अग्रवाल, श्रीमती भावना शर्मा, देवेन्द्र अग्रवाल, महेशकुमार खंडेलवाल, कमल पुरोहित, सुशिल अग्रवाल, रवि मुंदडा, सचिन अवस्थी, दिपल (चिकु) अग्रवाल, दिपक मालगुजार, चन्द्रेश इसरका, पार्षद मन्टु पुराहित, पार्षद शकील मन्सुरी आदि उपस्थित थे।

Related posts