1,126 Views
10 घंटों में बाघ नदी रजेगांव घाट पर छोड़ा पानी पहुँचने की संभावना..
प्रतिनिधि। 12 सितंबर
गोंदिया। जिले में निरंतर जारी बारिश के चलते नदी और जलाशयों के पानी में बढ़ोत्तरी हुई। जलाशयों में पानी का जलस्तर बढ़ने से बांध को सुव्यवस्थित व नियंत्रित रखने पानी छोड़ा जा रहा है। इसी नियंत्रण के चलते जिला आपदा प्रबंधन विभाग व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सतर्कता बरतने हेतु बार-बार सूचना निगर्मित कर सतर्क रहने का इशारा दिया जा रहा है।
निरंतर बारिश के चलते आज 12 सितंबर को जलस्तर बढ़ने पर पूजारीटोला जलाशय के शाम 5 बजे के दौरान 12 गेट 0.30 मीटर ( 1फुट तक) खोले गए है। गेट व दोपहर 3 बजे 2 गेट ऐसे कुल 6 गेट खोले गए है जिसमें से 287.13 क्युमेक्स (10140 क्युसेस) पानी छोड़ा जा रहा है।
पूजारीटोला जलाशय में 97.79 प्रतिशत पानी भर चुका है, जिसके नियंत्रण हेतु पानी छोड़ा जाना आवश्यक है। ये पानी बाघ नदी के माध्यम से छोड़ा जाता है जो सालेकसा-आमगांव होते हुए साखरीटोला पॉइन्ट व रजेगांव घाट (गोंदिया-बालाघाट पुल) होते हुए वैनगंगा नदी में जा मिलता है।
सतर्क सूचना जारी कर कहा गया है कि नदी किनारे गाँव के लोग एवं नदी पुल से आवागमन करने वाले बाढ़ की स्थिति पर सावधान रहें। जलस्तर बढ़ने व जलाशय के गेट खुलने पर नदी का प्रवाह तेज हो सकता है ऐसे में नदी किनारे जाना खतरे के संकेत है।
किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इस हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया ने मदद व सहयोग हेतु-