गोंदिया: बाघ नदी में डूबे चारों युवकों के शव बरामद, तेज बहाव के चलते रेस्क्यू टीम को करनी पड़ी मशक्कत..

747 Views
प्रतिनिधि। 08 सितंबर
गोंदिया। 07 सितंबर को सुबह के दौरान मारबत विसर्जन करने मुंडिपार के बाघ नदी गए चार युवक पानी के बहाव के चलते डूब गए थे। खबर लगते ही लापता युवकों की तलाश हेतु जिलाधिकारी नयना गुंडे, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के नेतृत्व में आमगांव के थानेदार श्री नाले, तहसीलदार श्री भोयर के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन विभाग की शोध व बचाव टीम कार्य कर रही थी।
डूबे युवकों में कालीमाटी निवासी संतोष अशोक बहेकार 19, रोहित नंदकिशोर गायकार 18, मयूर अशोक खोब्रागडे 21 एवं सुमित दिलीप शेंडे की खोजबीन हेतु शोध व बचाव टीम कल से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार्य कर रही थी। टीम को काफी मशक्कत के बाद चारों युवकों के शव 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर की दूरी में मिलने पर सफलता मिली। शव के मिलने पर कालीमाटी में मातम पसर गया है।
जिला आपदा की रेस्क्यू टीम में नरेश उके, राजकुमार खोटेले, राजकुमार बोपचे, जसवंत रहांगडाले, रवि भांडारकर, संदीप कराडे, दिनू दिप, राज अंबादे, सुरेश पटले, चालक- मंगेश डोये, इंद्रकुमार बिसेन चुंन्नीलाल मुटकुरे, जबराम चीफ चिखलोंडे, गिरधारी पतैह, चिंतामण गिरहेपुंजे आदि का समावेश रहा।

Related posts