651 Views
रिपोर्टर। 04 सितंबर
गोंदिया। आजकल लोग चोरी के नए-नए हथकंडे अपना रहे है। लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके माल पर हाथ साफ करने का अब नया ट्रेंड चल पड़ा है। कोई जेवर को साफ करने के नाम पर लूट रहा है तो कोई ऑनलाइन तरीके से। अब तो लोग भगवान की आस्था के नाम पर भी लूट रहे है।
कुछ ऐसी ही घटना जिले के अर्जुनी मोरगाँव थाना क्षेत्र में घटी हुई है। यहां एक बैठे-बैठाए दुकानदार को आस्था की श्रद्धा दिखाकर 50 हजार रुपयो का कीमती मंगलसुत्र चुराकर एक अज्ञात फरार हो गया है।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 30 वर्षीय फिर्यादि 3 सितंबर 21 को दोपहर 1.30बजे अपनी कापगते कॉम्प्लेक्स स्थित जनरल स्टोर्स दुकान में बैठा हुआ था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया। फिर्यादि को भगवान की श्रद्धा में डुबाकर दुकान के काउंटर पर रखी एक सफेद रंग की पॉलीथिन को उसके गले में लटकी मंगलसूत्र से स्पर्श करने कहा। साथ दोनों हाथ जोड़ने व आंखे बंद कर पैर पड़ने कहा। आरोपी के बताए अनुदार भगवान की श्रद्धा में डूबकर फिर्यादि ने वैसा ही किया।
इसके बाद आरोपी ने फिर्यादि को वो सफेद पन्नी किसी जरूरतमंद को आधे घँटे बाद दे देने की बात कर रफ़ूचक्कर हो गया। उसके जाने के 10 मिनट बाद फिर्यादि को आभास हुआ कि उसके गले मे लटकी 12 ग्राम की कंठमनी वाला 50 हजार रुपये कीमन्त का मंगलसूत्र नही है। उसने दुकान की सभी जगह छान डाला,पर वो नही मिला। उस व्यक्ति के बारे में अन्य दुकानदारों से पूछताछ की पर पता नही चला। उसे संज्ञान में आया कि उस व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी कर मंगलसुत्र उड़ाया है।
इस मामले पर फिर्यादि की शिकायत पर अर्जुनी मोरगाँव थाना में धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर उस अज्ञात आरोपी की तलाश सहायक पुलिस निरीक्षक कदम द्वारा की जा रही है।