गोरेगांव: सेवा सहकारी कॉम्प्लेक्स बांधकाम की फिर उठी जांच की मांग, नपं ने साधा मौन तो जिला अधिकारी के द्वार पहुंचे शिकायतकर्ता..

211 Views
प्रतिनिधि। 31 अगस्त
गोरेगांव: शहर के दुर्गा चौक में स्थित सेवा सहकारी कांप्लेक्स का निर्माण कार्य एक बार फिर चर्चा में आकर जोर पकड़ रहा है। शिकायतकर्ता अशोक गिरीपुंजे ने जिल्हाधिकारी गोंदिया से पूर्ण रूप से इस बांधकाम की जांच करने की मांग उठाई है।
बता दे कि इस निर्माण कार्य को विवादों के चलते नगर पंचायत ने इसके बांधकाम पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष एवं सचिव को दिए थे, परन्तु वहीं बांधकाम का निरंतर शुरू रहना यहां पंचायत की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है। इस विषय पर नपं के मौन के चलते यहां शिकायतकर्ता अशोक गिरीपुंजे अब जिलाधिकारी के द्वार पहुंच गए हैं जिसमें उन्होंने तत्काल बांधकाम में रोक लगाकर पूर्ण रूप से बांधकाम के जांच की मांग है।
   गौरतलब है कि गोंदिया जिले के गोरेगांव शहर में सेवा सहकारी संस्था कांप्लेक्स के बांधकाम को लेकर शिकायतकर्ता अशोक गिरिपुंजे ने इसके पूर्व भी बांधकाम जांच कि मांग नपं से की थी, जिसमें तत्कालीन मुख्याधिकारी हर्षला राणे ने जांच अहवाल पेश करने हेतु निर्देश नगर पंचायत अभियंता को दिए थे। परंतु यहां नगर पंचायत द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसे में शिकायतकर्ता अशोक गिरीपुंजे ने 27 अगस्त को जिलाधिकारी गोंदिया समेत उपविभागीय अधिकारी तिरोडा, तहसीलदार गोरेगांव तथा सहायक निबंधक सहकारी संस्था गोरेगांव को पत्र के माध्यम से इस विषय से एक बार फिर अवगत कराया है। जिसमें शिकायतकर्ता ने नगर पंचायत के 26 फरवरी 2021को पत्र क्रमांक 770/2021 के अनुसार सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष एवं सचिव को बांधकाम तत्काल रोक देने के निर्देश दिए गए थे। परंतु यहां सेवा सहकारी संस्था द्वारा बांधकाम आज तक जारी रखा गया है साथ ही तत्कालीन मुख्याधिकारी हर्षला राणे ने उक्त जमीन की मोजनी कर क. प्रत जोड़ने के आदेश भी संस्था अध्यक्ष एवं सचिव को दिए थे परंतु यहां मोजनी किए बिना ही पुरानी क. प्रत जोड़ने का काम किया गया है।
इस निर्माणकार्य में सरकारी जमीन पर बांधकाम का आरोप अशोक गिरिपुंजे ने सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष एवं सचिव पर लगाया है। जिसमें यहा बड़ी मात्रा में आर्थिक व्यवहार होने की चर्चा है। शिकायतकर्ता अशोक गिरीपुंजे ने तत्काल सेवा सहकारी संस्था कांप्लेक्स बांधकाम की पूर्णता जांच की मांग की है साथ ही इस मामले में नगर पंचायत के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने नगर पंचायत की अनदेखीयो पर भी सवाल खड़े किए हैं। पत्र में लिखा है कि सेवा सहकारी कामप्लेस की दुकानों को लोगो को बिना किसी नियम का पालन किये हस्तांतरित करने की तैयारी है।

Related posts