प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया का 6वां स्थापना दिवस 1 सितंबर को, विविध सेवाकार्यो में अग्रणी उत्कृष्ट समाजसेवकों को किया जाएगा सम्मानित..

474 Views
प्रतिनिधि। 30 अगस्त
गोंदिया। जिले में पत्रकारों के संगठन ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया’ द्वारा प्रतिवर्ष अपने स्थापना दिवस पर सत्कार समारोह आयोजित कर कृषि, साहित्य, सामाजिक, शिक्षण एवं जिला गौरव पुरस्कार से विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करते आ रही है। इस वर्ष भी 01 सितंबर को प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया द्वारा सत्कार समारोह आयोजित किया गया है जहां अतिथियों के हस्ते सत्कारमूर्तियो को सम्मानित कर उन्हें गौरान्वित किया जायेगा।
इस वर्ष प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया अपना 6वां स्थापना दिवस मना रही है। कार्यक्रम का आयोजन 01 सितंबर को शहर के द ग्रैंड सीता होटल के हाल में शाम 6.30 बजे रखा गया है।
स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में जिले के पूर्व पालकमंत्री एव वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके होंगे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व मेठी करेंगे। विशेष अथिति के रुप में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, प्रमुख अथिति के तौर पर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, तिरोडा के विधायक विजय रहांगडाले, सड़क अर्जुनी क्षेत्र के विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे, देवरी के विधायक सहेसराम कोरोटे, गोंदिया नप अध्यक्ष अशोक इंगले एवं अदानी विद्युत प्रकल्प तिरोडा के प्रमुख कांति बिस्वास प्रमुखता से मौजूद रहेंगे।
इस वर्ष संस्था द्वारा सत्कारमूर्तियो में स्व. प्रमोद अग्रवाल मेमोरियल चेरिटेबल संस्था के संस्थापक श्री जुगलकिशोर अग्रवाल, अतिरिक्त जिलाधिकारी राजेश खवले, कवि व लेखक शशि तिवारी, कृषि क्षेत्र में अग्रसर जी रघुपति राव, कुड़वा मांग गारुड़ी बस्ती के अशिक्षित बच्चो को शिक्षा क्षेत्र में लाकर पालावरची शाला उपक्रम चलाने वाले प्रशांत बोरसे एवं वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव साधवानी को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
कोविड के नियमों के पालन के साथ कार्यक्रम में उपस्थिती की अपील प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के संतोष शर्मा, जयंत शुक्ला, रवि आर्य, हिदायत शेख, राहुल जोशी, अंकुश गुंडावार, जावेद खान(जाहिद), कपिल केकत, हरिंद्र मेठी, प्रमोद नागनाथे, मुकेश शर्मा, नरेश रहिले, भरत घासले, बिरला गणवीर, आशीष वर्मा, उदय चक्रधर, दीपक जोशी, सौ. अर्चना गिरी, योगेश राऊत एवं समस्त संगठन के पदाधिकारियों ने की है।

Related posts