बड़ी हानि टली: टिकट मशीन में विस्फोट, एसटी बस कंडक्टर हुई घायल, गोंदिया बस डिपो से अहेरी डिपो की रवानगी पर हुआ हादसा..

370 Views
प्रतिनिधि। 27 अगस्त
गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम महामंडल की एसटी बसों में यात्रियों की टिकट हेतु कंडक्टरों को प्रदान की गई मशीन में आज अचानक विस्फोट हो गया, जिससे महिला कंडक्टर घायल हुई वही बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
जख्मी एसटी बस कंडक्टर का नाम कल्पना मेश्राम बताया गया। ये बस गडचिरोली के अहेरी बस डिपो से गोंदिया बस डिपो में दोपहर 2 बजे के दौरान पहुँची थी। वापसी अहेरी के लिए बस की रवानगी के दौरान एसटी बस की महिला कंडक्टर टिकेट मशीन में रूट बदल रही थी उसी दौरान मशीन में विस्फोट हुआ, जिससे कंडक्टर महिला का हाथ जख्मी हो गया।
इस मामले पर गोंदिया बस डिपो प्रमुख संजना पटले ने कहा कि, बस में महिला कंडक्टर मशीन में रुट बदलने के दौरान हुए विस्फोट में जख्मी हुई है। अगर यात्री समीप और ज्यादा होते तो घटना विकराल हो सकती थी। इस मामले में आगे की जांच अहेरी बस डिपो द्वारा की जाएगी।
गौरतलब है कि ये टिकेट मशीन वर्ष 2017 में एसटी बस कंडक्टरों को यात्रियों की टिकेट हेतु प्रदान की गई थी। पांच साल की गारंटी होने के बावजूद इन मशीनों में प्रिंटर जाम होना, टिकेट ऊपर ना आना, खराब होने पर खर्च कंडक्टर को वहन करना आदि को लेकर शिकायत की जा रही थी, बावजूद इन मामलों पर कोई ध्यानकेन्द्रित नही किया जा रहा था। आज की घटना से अब तो जान पर बन आयी है, जिससे यात्रियों को भी खतरा निर्माण है।
ट्रायमॅक्स नाम की इस कंपनी के सर्व्हिस इंजिनियर खोजेंद्र शिवहरे के अनुसार टिकेट मशीन में ब्लास्ट बैटरी के ओवर हिट होना बड़ा कारण है। अगर समय पर बैटरी निकाली जाती तो हादसे को टाला जा सकता था, परंतु कंडक्टरों को बैटरी निकालने की अनुमति नही दी गई।

Related posts