गोंदिया: शहर में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 31 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान..

328 Views

 

प्रतिनिधि।25 अगस्त
गोंदिया। शहर में इन दिनों मच्छरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां मच्छर का बोलबाला न हो। इसका मुख्य कारण है सफाई के अभाव में जमा हुआ गंदा पानी, सड़ांध मारता हुआ कूड़ा-कचरा और बदबूदार भरी नालियां। बारिश न होने से गर्मी अभी भी बनी हुई है जिससे कूलर घरों से हटे नही है, ये भी एक कारण है कि मच्छर पनप रहे हैं।

इन मच्छरों के पनपने से मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अनेक प्रभागों से नागरिकों द्वारा साफ-सफाई, दवाइयों के छिड़काव हेतु नगर पालिका से मांग की का रही है। इन्ही सब बातों का संज्ञान लेकर आज 25 अगस्त से स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग ने विशेष अभियान 31 अगस्त तक प्रारंभ किया है।

इस अभियान के तहत जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागडे ने बताया कि हमने 58 आशा वर्कर व स्वास्थ्य टीम के साथ गोंदिया शहर में विशेष अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर के काटने से फैलने वाले संक्रमण को रोकने क्षेत्र में जमा पानी, घरों के कूलरो में जमा पानी पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है वही बुखार के मरीजों की पुष्टि होने पर रक्त जांच कर नमूने लिए जा रहे है।

डॉ. चौरागडे ने कहा कि नगर पालिका को शहर में फॉगिंग मशीन द्वारा जंतुनाशक दवा के छिड़काव हेतु दवा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा नागरिकों ने संकल्प लेना चाहिए कि सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाकर अपने घरों में जमा पानी साफ करें। कूलर का जमा पानी साफ करें।

Related posts