गोंदिया: जलमित्र कु. माधवी चुटेलकर को मिला जिला युवा पुरस्कार, पालकमंत्री नवाब मलिक के हस्ते प्रशस्ति पत्र, सम्मान चिह्न तथा नकद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित..

262 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया:- वर्ष 2019-20 का गोंदिया जिला युवा पुरस्कार (युवती) स्थानीय सावरा टोली, सुभाष वार्ड निवासी कु. माधवी मोहन चुटेलकर को जल, पर्यावरण संरक्षण व समाज-सेवा आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के कारण महाराष्ट्र राज्य के शालेय शिक्षण तथा क्रिड़ा विभाग द्वारा प्रदान किया गया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर गोंदिया जिले के पालक मंत्री श्री नवाब मलिक द्वारा कु. माधवी चुटेलकर को प्रशस्ति पत्र, सम्मान चिह्न तथा दस हजार रुपये प्रदान कर सत्कार किया गया ।

पुरस्कार वितरण के इस समारोह में जिलाधिकारी नयना गुंडे, जिला पुलिस अधीक्षक विश्वजीत पानसरे, जिला क्रिड़ा अधिकारी घनश्याम राठौड़, जल संसाधन विभाग (डब्ल्यू आरडी) महाराष्ट्र शासन की उप कार्यकारी अभियंता शिखा पिपलेवार, “वामा” महिला बहुद्देशीय संस्था की अध्यक्ष संगीता घोष, सचिव कु. पूजा तिवारी आदि उपस्थित थे । यहाँ यह उल्लेखनीय है कि “वामा” महिला बहुद्देशीय संस्था के माध्यम से महिलाओं को सेनेटरी पेड जन जागरण अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, व्यसन मुक्ति, बेटी बचाओ राष्ट्रीय अभियान, स्वयं रोजगार के अवसर तलाशना, महिला सशक्तिकरण जनजागृति, प्लास्टिक की थैलियों के विकल्प की तलाश, एक दिन साइकिल के नाम “साइकिल चलाओ, सेहत बनाओ”, सिकलसेल नियंत्रण सप्ताह के अंतर्गत जनजागरण रैली का आयोजन, जागतिक महिला दिवस, वृक्षारोपण के अंतर्गत वृक्ष दिंडी यात्रा, शेर बचाओ-वन बचाओ आदि कार्यों में कु. माधवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

जल संवर्धन तथा पर्यावरण की रक्षा के प्रति समर्पित है कु. माधवी..

कुमारी माधवी चुटेलकर क्षेत्र में जल-मित्र के नाम से जानी जातीं हैं जो विगत एक दशक से भी ज्यादा समय से जल संचयन, छत तथा ओलती से टपकने वाले वर्षा जल द्वारा कृत्रिम भूजल पुनर्भरण, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, जल-प्रदूषण से बचाव, जंगली जीव-जंतुओं की सुरक्षा आदि के कार्यों से जुड़ी हुई है। भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा नागपुर स्थित सुरेश भट्ट सभागृह में आयोजित “भूजल मंथन” समारोह में भी माधवी ने शिरकत की थी तथा वहाँ प्रदर्शित जल संवर्धन, भूजल पुनर्भरण आदि के वर्किंग माॅडेल्स का गंभीरता पूर्वक अध्ययन किया था । उनका इरादा अपनी संस्था “वामा” के माध्यम से उसी प्रकार के वर्किंग माॅडेल्स बनवाकर उनका प्रदर्शन आम जनता को करने जिससे जल संवर्धन के कार्यों में गंभीरता लाना है ।
गोंदिया के नगराध्यक्ष श्री अशोक इंगले सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भी कु. माधवी का सत्कार किया है।

Related posts