मातृशक्ति के सम्मान में एक अनूठा उपक्रम, गोंदिया संजीवनी लायन्स द्वारा कामकाजी गर्भवती महिलाओं की “गोद भराई” सम्पन्न..

229 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। विदर्भ के आठ जिलों में फैले लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3234एच1 में कामकाजी गर्भवती महिलाओं की गोद भराई द्वारा मातृशक्ति के सम्मान का एक अनूठा और पहला कार्यक्रम लायन्स क्लब गोंदिया रॉयल संजीवनी द्वारा लिया गया।
अध्यक्ष ला. सुधा जैन ने बताया कि कामकाजी गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम उनकी व्यस्तता और आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पाता। मातृत्व की आशा लिए ऐसी महिलाओं को रीति व संस्कार की खुशी का अहसास कराने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम की सोच बनी।
इस कार्यक्रम में कुंभारे नगर के पेंटिंग वर्कर दीपिका विरेन्द्र राउलकर, नवेगांव पांढराबोडी के ड्राइवर फुलेश्वरी रविकुमार सुलाखे तथा बेरोजगार मिस्त्री सावित्री नानू येरपुडे की गोद भराई पूरे रीति-रिवाज के साथ ला. सुधा जैन की अध्यक्षता एवं कैबिनेट ऑफीसर ला. सविता तुरकर के आतिथ्य में कोषाध्यक्ष ला. छाया मेश्राम, ला. प्रेमा शर्मा,  ला. शिखा पिपलेवार तथा डॉ पूनम जैन द्वारा सम्पन्न किया गया। एकोडी के मूर्तिकार मनीषा प्रदीप चौधरी किसी कारणवश नहीं पहुंच सकीं उनकी गोद भराई बाद में सम्पन्न होगी।
डॉ पूनम जैन, श्रीमती अनिता येरपुडे व श्रीमती शारदा दोहड़े ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। ला प्रेमा शर्मा ने सभी का आभार माना।

Related posts