भंडारा: सेवा से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को अब पूर्व मंत्री डॉ. फुके के प्रयास से रिक्त पदों की भर्ती पर मिलेगी प्राधान्यता..

194 Views

 

पूर्व मंत्री डॉ. फुके को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने किया आश्वस्त, हटाये गए अनुबंधीय स्वास्थ्य कर्मियों में हर्ष..

प्रतिनिधि। 10 अगस्त
भंडारा। कोविड संकट के काल में अपनी जान की परवाह न कर स्वास्थ्य सेवा में अटेंडन्स व सफाईकामगार के रुप में अपना फर्ज निभाने वाले अनुबंधीय (कंत्राटी) कर्मचारियों को कोविड के कम होते मामलों पर बिना जानकारी दिए 1 अगस्त 2021 से भंडारा जिला सामान्य अस्पताल से हटा दिया गया। इस मामले पर कर्मीयों द्वारा विरोध प्रकट करते हुए भंडारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया जा रहा है।

इस मामले पर जिले के पूर्व पालकमंत्री एवं पूर्व मंत्री, विधायक डॉ. परिणय फुके ने क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे, विधायक नागो गाणार के साथ भेंट की थी। समस्या का संज्ञान लेकर इसके समाधान हेतु स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कर हल निकालने का आश्वासन स्वास्थ्य कर्मियों को दिया था।

इसी आश्वासन के चलते पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके ने आज 10 अगस्त को मुंबई में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से अनुबंधीय स्वास्थ्य कर्मियों के शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की तथा उन्हें इस मामले से अवगत कराया।

श्री फुके ने कहा, इन अनुबंधीय स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संकट के दौर में अपने जीवन को खतरे में डालकर अपनी सेवाएं दी आज उन्हें हटाकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। इन कर्मियों को 1 अगस्त से काम से हटा दिया गया वही उनका वेतन भी रोककर रखा गया है। आज इन कर्मियों के साथ हुए अन्याय से वे आर्थिक संकट में है। इन सभी अनुबंधीय अटेंडेंस व सफाई कर्मियों को उनके द्वारा दी गई संकट के दौर में सेवाओं को देखकर पुनः सेवा में बहाल किया जाना चाहिए।

इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या का संज्ञान लेकर पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. परिणय फुके को आश्वस्त किया कि वे जिला शल्य चिकित्सक भंडारा को आदेश देकर सामान्य जिला अस्पताल में विविध रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती के दौरान अनुबंधीय कर्मियों को प्राधान्यता देंने व उनके रुके हुए वेतन को त्वरित अदा करने हेतु निर्देश जारी करेंगे।

पूर्व मंत्री डॉ. फुके के प्रयास से जिला सामान्य अस्पताल भंडारा में रिक्त पदों की भर्ती के दौरान अनुबंधीय कर्मियों को सबसे पूर्व प्राधान्यता दिए जाने के स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर उपस्थित अनुबंधीय कर्मियों के शिष्टमंडल ने पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. फुके का आभार माना।

Related posts