गोंदिया: पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर नगरसेवक सचिन शेंडे की घर वापसी..

553 Views

 

मरारटोली का नारायण लॉन हुआ राष्ट्रवादीमय, श्री राजेन्द्र जैन ने पूर्व पार्षद श्री राजू पारधी, श्री विजेंद्र जैन सहित सभी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नवागत प्रवेशितों को दी हॄदय से बधाई..

गोंदिया।
नगरपालिका में पूर्व बांधकाम सभापति एवं पार्षद श्री सचिन गोविंद शेंडे द्वारा आज पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन के जन्मदिवस के अवसर पर भेंट स्वरूप स्वयं को राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश कर बड़ी भेंट दी है।

इस पक्ष प्रवेश पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने कहा, सांसद श्री प्रफुल पटेल के नेतृत्व में किये जा रहे उनके कार्यो का प्रतिफल है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक विश्वास है, एक सोच और संकल्प है, जो जनहित के लिए निरन्तर सांसद श्री प्रफुल पटेल के नेतृत्व में कार्य कर रही है। आज मैं बहोत प्रसन्न हूँ कि श्री सचिन शेंडे ने काम करने वाले पक्ष पर अपना विश्वास कायम रख पुनः घर वापसी की। मैं श्री सचिन शेंडे और सभी सैकडों प्रवेशित मान्यवरो का हृदय से अभिनंदन-वंदन करता हूँ।

इस जन्मदिवस के खास अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन को माला, पुष्प गुच्छ अर्पित कर तथा आतिशबाजी और ढोल तासों से व केक काटकर उनका जोरदार स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी गई। प्रवेश के दौरान शहर के, ग्रामीण के अनेकों नागरिक व युवाओं का समावेश रहा। इस दौरान पूर्व नगर सेवक श्री राजू पारधी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजेन्द्र जैन, सर्वश्री जनार्धन बांते, महेंद्र भालाधरे, जितेंद्र घरडे, नरेंद्र गडपायले, भागवत पटले, चंद्रशेखर चव्हाण, परवीन बोरकर, महेंद्र चौरे, महेंद्र गेडाम, दीपक बहेकार, प्रवीण वासनिक, सुजित माने, राकेश ढोढलमल, रितिक ढोढलमल, योगेश ढोढलमल, शुभम पाचे, अनुराग सिंगंधुपे, अभिशेख सिंगंधुपे, राजा जतपेले, कोमलसिंग परिहार, रवींद्र जतपेले, महेश परिहार, मोतीराम बागडे, दुर्गेश बिसेन, केदार बिसेन, सागर पटले, हेमंत भालाधरे, लंकेस कोल्हटकर, अमोल हेमने, सुनील चांदे, राघवेंद्र चौरासिया, मंगल विश्वकर्मा, बंटी विश्वकर्मा, राहुल अग्रवाल, मुकुल शेंडे, हरीश हलमारे, सतीश रंगारी, अमित रंगारी के साथ सैकडो कार्यकर्ताओ ने भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।

अपने मनोगत व्यक्त करते हुए श्री सचिन शेंडे ने कहा, आज मैं पुनः अपने घर वापस आकर बहोत खुश हूं। मुझे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव सहयोग प्राप्त होता रहा। आने वाले समय में हम सब मिलकर पक्ष को आगे बढाने का कार्य करेंगे तथा नगर पालिका में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सत्ता कायम हो इस हेतु अथक प्रयास करेंगे। श्री शेंडे ने कहा कोविड संकट बुरे दौर में सांसद श्री प्रफुल पटेलजी ने दोनों जिलो के लिए वो कार्य किया जो हरस्तर पर अभूतपूर्व है। पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन जी ने कोविड संकट में निरन्तर लोगो के बीच जाकर परिस्थितियों को जाना और हर समस्या के समाधान के लिए आगे रहे।

इस दौरान पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन जी के हस्ते क्रिकेट खिलाडीओ का सत्कार स्मृती चिन्ह व ट्राफी देकर किया गया । इस समय खेल अससोसिशन के श्री मुकेश बारई, श्री अनिल सहारे के मुख्य आतिथ्य मे श्री जैन ने सभी खिलाडीयो को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी।

मंच पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व्यापार व उदयोग श्री मंगेश फाटे, पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ पंचबुद्धे, श्री सुनिलभाऊ फुंडे, राकांपा जिलाध्यक्ष श्री विजय शिवनकर, श्री धनंजय दलाल, श्री विनोद हरिनखेड़े, श्री नरेश माहेश्वरी, श्री देवेंद्रनाथ चौबे,श्री अशोक सहारे, श्री विनीत सहारे,श्री हेमंत पंधरे,श्री राजेश कापसे, श्री सुनील भालेराव, श्रीमती आशाताई पाटील, श्री रफीक खान, श्री गणेश बर्डे, श्री विशाल शेंडे, श्री योगेंद्र भगत, श्री बाळकृष्ण पटले, श्री कुंदन कटारे, श्री खालिद पठान, श्री मनोहर वालदे, श्री शिव शर्मा, श्री जनकराज गुप्ता, श्री बबन शेंडे, श्री विनायक खैरे,श्री केतन तुरकर, श्री प्रतीक भालेराव श्रीमती कुंदाताई दोनोडे, श्री नानू मुदलियार, श्री विजेन्द्र जैन, श्री राजेश दवे, श्री विष्णू शर्मा,श्री सुनील गुप्ता, श्री अखिलेश शेठ ,श्री जयंत कच्छव, श्री प्रवीण बैस, श्री लवली होरा, श्री रमेश कुरील, श्री गणेश डोये, श्री सौरभ रोकडे, श्री त्रिलोक तुरकर, श्री सुनील पटले, श्री शैलेश वासनिक, श्री एकनाथ वहिले, श्री कृष्णा भांडारकर, श्री लव माटे, श्रीमती लता रहांगडाले श्री विनायक शर्मा, श्री मोनू शेंडे,श्री आशिष धार्मिक, श्री कपिल बावनथडे, आदि मान्यवर उपस्थित थे । इस प्रवेश कार्यक्रम में मंच संचालन पार्षद श्री सुनील भालेराव व आभार श्री नानू मुदलियार ने किया।

Related posts