769 Views
एसएम पटेल कॉलेज के आदित्य राहुलकर द्वितीय टॉपर वही अर्जुनी मोरगाँव सरस्वती कॉलेज से भैरवी पुसतोड़े तीसरे क्रमांक पर..
————————————————————
इसके पूर्व अदिति भक्तवर्ती विज्ञान शाखा में जिले से रही थी इसी कॉलेज से फर्स्ट टॉपर, मोरगांव अर्जुनी की अवंति राऊत 12वीं में रहीं थी द्वितीय टॉपर……
हक़ीक़त टाइम्स।
गोंदिया। शैक्षणिक सत्र-2020-21 के 12वी के परीक्षा के आज 3 अगस्त को आये ऑनलाइन नतीजों में गोंदिया शहर की 14 वर्षो से शत प्रतिशत रेकॉर्ड बना रही श्री गुजराती केलवणी मंडल द्वारा संचालित एसएम पटेल ज्युनियर कॉलेज ने इस बार भी उछाल मारी है। इस बार लड़कों ने हम भी किसी से कम नही का संकल्प लेकर जिले में टॉपर आने का गौरव प्राप्त किया है।

शांताबेन मनोहरभाई पटेल ज्युनियर कॉलेज के 12वी कक्षा के विद्यार्थी महर्षि आर गुप्ता ने 600 में से 595 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही इसी कॉलेज के आदित्य आर. राहुलकर ने 600 में से 594 अंक लेकर द्वितीय अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। इसी तरह जानकारी के तहत तीसरे क्रमांक पर अर्जुनी मोरगांव के सरस्वती महाविद्यालय की भैरवी पुसतोड़े ने 600 में से 590 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान ग्रहण किया।
गौरतलब है इस बार एसएम पटेल कॉलेज से 156 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 104 विधार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपने कॉलेज, माता-पिता व गुरुजनों का मान बढ़ाया है।
महर्षि गुप्ता के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने व आदित्य राहुलकर के द्वितीय तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले एवं सभी विद्यार्थियों के बेहतर अंक प्राप्त करने पर संस्थाध्यक्ष एवं सासंद प्रफुल पटेल, वर्षा पटेल, ट्रस्ट बोर्ड के सचिव हरिहरभाई पटेल, संस्था उपाध्यक्ष दीपमभाई पटेल, अजयभाई वडेरा, सचिव जयेशभाई पटेल, सहसचिव विजयभाई जोशी, चन्द्रेशभाई माधवानी व कार्यकारणी मंडल, शिक्षक आदि ने शुभकामनाएं व बधाई दी।
इसके साथ ही एसएम पटेल कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती रिजवाना अहमद, सभी प्राध्यापकों ने 12वी में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
एसएम पटेल ज्यू. कॉलेज से ये भी रहे उच्च गुण प्राप्त विद्यार्थी…
दिप आर. रहांगडाले 600/589
ऐश्वर्या एस पारवेकर 600/588
लिपाक्सी जे कुंभलवार 600/585
अनुष्का एस यादव 600/587
अर्थव वी देशपांडे 600/585
चेतना के लिल्हारे 600/585
वैश्वी के भगत 600/585
दिशांत एच चौधरी 600/584
पीयूष आर सहारे 600/584
सहित शत प्रतिशत विधार्थियों ने बेहतर परिणाम प्राप्त किये।