गोंदिया: शराबी की विरुगिरी, पानी टँकी पर चढ़कर बोल रहा था शोले का डायलॉग- गाँववालों…., डिजास्टर व पुलिस टीम ने उतारा

772 Views
प्रतिनिधि। 29 जुलाई
गोंदिया। आपने हिंदी फिल्म शोले कई बार देखी होगी। उसका एक चित्र अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा पानी की टँकी पर चढ़कर शराबी की भूमिका में दर्शाया गया था। धर्मेंद्र गाँववालों को संबोधित कर नीचे कूदने की धमकी देते है उससे घबराकर गाँव वाले उसकी शर्त मान जाते। ठीक इसी शोले फ़िल्म के इस चित्र के दृश्य की तरह एक घटना गोंदिया तहसील के सावरी गाँव में घटित हुई।
इस गाँव में एक 55 साल के पुरूष ने पानी की ऊंची टँकी में चढ़कर गाँववालों को आवाज लगाकर व कूदने का प्रयास कर हतप्रभ कर दिया। हालांकि इसे पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल नीचे उतारा गया।
रावनवाड़ी पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक श्री उमेश पाटिल ने बताया कि ये घटना आज 29 जुलाई को दोपहर ढाई बजे थाना क्षेत्र के ग्राम सावरी में घटित हुई। गाँव के 55 वर्षीय निवासी लक्ष्मीकांत हेमराज पटले की शराब लत से घरवाले व गाँव के लोग परेशान है। शराब के नशे में वो बिना कोई वजह के पानी की टँकी में चढ़ गया, जिससे गाँव में जानमाल को देखकर दहशत निर्माण हो गई।
इस मामले की खबर पुलिस व जिला आपदा प्रबंधन टीम को लगते ही जीवित हानि टालने के उद्देश्य से डिजास्टर टीम फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस के साथ वहां पहुँची और टीम ने संयुक्त रेस्क्यू कर उसे नीचे लाने में सफलता प्राप्त की।

Related posts