काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के कार्यशैली से प्रभावित होकर गोंदिया तालुका के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश..

448 Views
कार्यक्रम के आयोजक अशोक ( गप्पू) गुप्ता ने कांग्रेस परिवार में प्रवेश लिए सभी कार्यकर्ताओं का किया हार्दिक स्वागत किया..

प्रतिनिधी। 27 जुलाई

गोंदिया। कांग्रेस  प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ के हस्ते गोंदिया तालुका के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पक्ष में प्रवेश किया। प्रवेश करने वालों में बीजेपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बीएसपी, आर पी आई एवं चाबी संगठन के अनेकों पदों पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा एवं नाना पटोले के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश किया।
इनमें मुख्य रुप से तिरोड़ा विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे, तेली समाज के युवा अध्यक्ष एवं बीएसपी के जिला महासचिव रहे कमल हटवार, बहुजन समाज पार्टी के शहर अध्यक्ष अमर राऊत और उनकी पूरी टीम के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं एवं BJP से ग्राम पंचायत चिरामनटोला के श्री दिलिप पंडेले ने प्रवेश लिया। इसके अलावा गोंदिया शहर के लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने तथा ग्रामीण क्षेत्र से 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश किया। इस प्रवेश में अनेकों ग्राम पंचायत के पुर्व सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य एवं पुर्व ग्राम पंचायत सदस्य हैं।
साथ ही सामाजिक व विविध छेत्रो पर काम कर रहे  युवा संदीप जी अग्रवाल, श्याम इंटरप्राइजेस , हम दोस्त सेवा समिति से रवि चौरसिया, अभिषेक जैन, सोच सेवा समिति से शुभम निपाने ऐसे सभी युवाओ का मा. श्री नाना भाऊ पटोले के हस्ते सत्कार किया गया ।
 
गोंदिया जिल्हे में तेजी से मजबुत हो रही काॅंग्रेस- प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले
 
श्री.पटोले ने कहा कि, ओबीसी समाज के होने के बावजुद भी संसद में बैठने वाले गोंदिया-भंडारा के सांसद ने ओबीसी वर्ग पर हो रहे अन्याय पर मौन धारण किये हुये है।  इतिहास मे पिछले 7 वर्षो में जो हुआ और हो रहा है उसे हमने भुलना नही चाहिये और हमे सर्किय होकर भाजपा सरकार कि, करनी और कथनी को घरघर जाकर लोगो को जागृत कर देश को बर्बादी से बचाने आगे आना चाहिये ।
प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, सभी घटक युवक काॅंग्रेस, एनएसयुआय, महिला काॅंग्रेस और सभी आघाडी के पदाधिकारी काॅंग्रेस को मजबुत करणे के उद्देश से अपने अपने क्षेत्रो में जनसमस्या के निवारण के लिये बढचढकर हिस्सा ले,  आघाडी सरकार के जनहित के योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के लिये अग्रसर रहना चाहिये ।
25 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले कांग्रेस द्वरा नागरा स्थित जिनियस लॉन में आयोजित गोंदिया तालुका  कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रवेश समारोह  कार्यक्रम में बोल रहे थे।
  मंचपर पुर्व मंत्री भरत भाऊ बहेकार, आमगांव – देवरी विधानसभा के विधायक सहसराम कोराटे, जिले के अध्यक्ष नामदेवराव कीरसान, पूर्व विधायक दिलीप भाऊ बंसोड, प्रदेश सचिव अमर वराडे, प्रदेश सचिव विनोद जैन, युवा नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता, कार्याध्यक्ष रत्नदीप दहीवेले, तालुका अध्यक्ष सुर्यप्रकाश भगत, शहर अध्यक्ष जहीर अहमद, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष उषा ताई सहारे, माझी जिला परिषद अध्यक्ष ऊषा ताई मेंढे, जिल्हाध्यक्ष युवक कांग्रेस आलोक मोहंती, जिल्हाध्यक्ष NSUI हरीश तुलसकर, जिल्हाध्यक्ष सेवा दल पन्नालाल जी शहारे, जिल्हाध्यक्ष ओबीसी जितेंद्र कटरे, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेश राणे, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष परवेज बैग, पूर्व जि. प सभापति लता ताई दोनोडे, जिला महिला प्रतिनिधि वंदना काडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश लिल्हारे, पूर्व पंचायत समिति सभापति चमनभाऊ बीसेन,पूर्व सभापति ओमप्रकाश भक्तवर्ती, तालुका महिला अध्यक्षा अनिता मुनेश्वर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रुपचंद ठकरेले, शामभाऊ गणवीर, अनुसूचित विभाग महासचिव अमित भालेराव,APMC संचालक आशिस नागपुरे, विजू उके, आशिष चाैहाण, तालुका अध्यक्षा छबुताई उके, आमगांव महिला शहर अध्यक्षा प्रभाताई उपराडे, ममता पाऊलझगड़े, विमलताई बबलू कटरे, प्रियाताई मनोज शरनागत इत्यादि पदाधिकारी एवं नेता गण उपस्थित थें ।
कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता जी व तालुका  के प्रमुख पदाधिकारीयों के सहयोग से संपन्न हुवा।। मंच संचालन किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष / तालुका महासचिव इंजि राजीव ठकरेले ने किया तथा आभार प्रदर्शन तालुका महासचिव / किसान कांग्रेस जिला समन्वय निलम हलमारे जी ने किया। कार्यक्रम में प्रशांत लिल्हारे, सुशील खरकाटे, विजेंद्र बरोंड़े, दलेश नागदवने, पुष्पाबाई अटरे, हंसराज गएगये,  योगेश शरणागत, सिद्धार्थ गणवीर, चंद्रकुमार बागडे, अजय राहांगडाले, किर्ति येरने, बाबा बागडे, गंगाराम बावनकर, अमर राहुल, आदिल पठान, अंचल गीरी, नरेन्द्र चिखलोंडे, पप्पू पटले, सचिन मेश्राम, नवनीत तिघारे, योगी भेलावे, रमन लिल्हारे, पुनाप्रसाद लिल्हारे, योगराज लिल्हारे, शैलेश बिसेन, गोपाल अजनीकर, मनीष लांजेवार,  चुनेसे पटले,  अभिषेक जैन, अमृत पतेहे, शुभम नागपुरे, आशीष उपवंशी, दुर्गेश लिल्हारे, देवचंद बिसेन, मजहर खान, दीपेश अरोरा, आसिफ सैयद, अमित डोंगरे, आकाश ऊके, रामकृष्ण पंधरे, अनिल रंनगिरे, रंजीत मेश्राम, सोमेश्वर ठकरेले, अशोक नागपुरे, लोकनायक राहांगडाले, लोकचंद धुर्वे, शैलेन्द्र गडपायले, डाँ शिवशंकर हेमने, रंजीत गणवीर, विनोद ठाकुर, बेनिराम फुरबांधे, रुकनेश शैख, रवि चौरशीया, वारिस भगत, दिलीप गौतम, दिनेश तरोने, गौतम सामकुवर, रामेश्वर लिल्हारे, नरेश लिल्हारे, रामेश्वर हरिणखेडे, सुभाष मडावी, पंकज पिल्ले, शैलेश जायसवाल, पवन नागदोने, मुकेश बरईकर, श्रीकांत साखरे ।

Related posts