गोंदिया: BSNL कंपनी का कर्मचारी बताकर, महिला से ऑनलाइन फ्रॉड, बैंक खाते से उड़ाए 50 हजार

384 Views
रिपोर्टर। 26 जुलाई
गोंदिया। जबसे मोबाइल क्रांति व इंटरनेट का जमाना आया है तबसे ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते दिखायी दे रहे। हाल ही में एक महिला को बीएसएनएल कंपनी का कर्मचारी बताकर व गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उस महिला के बैंक खाते से 50 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है।
ये वारदात गोंदिया शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 जुलाई को दोपहर 3.15 पर घटित हुई। फिर्यादि महिला द्वारा शहर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट अनुसार महिला नाम श्रीमती भगत, निवासी शास्त्री वार्ड, गोंदिया वारदात के समय अपने ऑफिस में थी। तभी एक व्यक्ति का उन्हें मोबाइल पर काल आया। उस व्यक्ति ने खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर अपना नाम अविनाश शर्मा बताया।
उस व्यक्ति ने महिला से कहा कि वो सिम वेरिफिकेशन करना चाहते है। वेरिफिकेशन हेतु मोबाईल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Quick Support नामक एप्लिकेशन डाऊनलोड करना होगा। इसी दौरान उसने महिला से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर तथा इंटरनेट का उपयोग कर फिर्यादि के बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकालकर महिला के साथ धोखाधड़ी की।
इस मामले पर महिला की शिकायत पर शहर थाने में धारा 419, 420 भादवि, 66(सी) (डी) सूचना तकनीकी सुधारित अधिनियम 2008 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक बंसोड़े कर रहे है। 

Related posts